Viral Video: इंटरनेट (Internet) के चलते इस दौर में सोशल मीडिया (social media) का जमाना है और आजकल अगर आप कुछ अच्छा या बुरा करते हैं तो वो बहुत तेजी से वायरल (viral) हो जाता है और अगर आप कुछ ऐसा करते हैं जो सामाजिक (Social) रूप से अच्छा नहीं माना जाता इसमें कई महिला पुरुष (Female Male)शामिल होते जो ऐसे करनामें के खिलाफ होते है।वही जो अस्लील होते वह काफी तेजी से वायरल भी होता है,वही आज के टाइम पर हर कोई इसका फायदा उठा रहा है,आज हम आपको ऐसे ही एक के बारे में बता रहे हैं वायरल वीडियो की जानकारी देने जा रहे हैं जो एक ट्रेन का है और अब रेलवे कार्य करता इस पर कार्रवाई (action) करने की बात कह रहे है.
जानिए पूरा मामला : Know the whole matter
Now I know why railways stocks are skyrocketing pic.twitter.com/HBaExbats4
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) February 23, 2024
मिली न्यूज़ के मुताबिक़ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो माया नगरी मुंबई का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन में अश्लील डांस करती नजर आ रही है और यह अश्लील डांस एक भोजपुरी गाने पर है . लड़की इस भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है,जहा पर काले ड्रेस में अगवाड़ा और पिछवाड़ा मुख्य रूप से दिखाती नजर आ रही है, यह लड़की अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर अब हर कोई लड़की को अशब्द बातो से ट्रोल कर रहे हैं. Viral Video
रेलवे कार्यकरता ने लिया एक्शन : Railway workers took action
जिस तरह से इस वीडियो में लड़की के अपने देह का का गलत उपयोग कर रही है वह सही नहीं माना जा रहा है,आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवेकार्य कार्यकर्ताओ ने एक पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है , साथ ही उन्होंने सेंट्रल रेलवे के सुरक्षा विभाग, पैसेंजर डिवीजन, सेंट्रल रेलवे, मुंबई को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि ट्रेन के लिए है, सार्वजनिक परिवहन और इन परिचालनों के लिए नहीं और Viral Video
कहा कि हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे यात्रा के दौरान ऐसी गतिविधियों से बचें क्योंकि यह यात्रा मानदंडों के अनुरूप नहीं है.वही उन वही ऐसी सभी लड़कियों के लिए संदेश है कि वह इस तरह की कोई भी परिक्रिया को कहीं भी दिखाने की कोशिश ना करें क्योंकि इस स्थिति के लिए आपके पास कोई सुरक्षा हेतु सिक्योरिटी या पुलिस गार्ड नहीं होता है. जिसकी वजह से आप पर किसी प्रकार की भी समस्या हो सकती है आप किसी भी कांड के शिकार हो सकती हैं।Viral Video
