MP News : ट्रामा सेटर पहुंचे तो ओपीडी से गायब मिले कई डॉक्टर और सहायक स्टाफ, अस्पताल में साफ सफाई की हालत खराब देख एक माह की रोकी राशि, ओपीडी, जनरल वार्ड सहित सर्जिकल बार्ड में सुधार की ज्यादा गुंजाइश
MP News सिंगरौली : जिला अस्पताल की व्यवस्थाए सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में डॉक्टरों के ओपीडी में नहीं बैठने के कारण मरीजों को इलाज कराने में परेशानी आ रही है। सोमवार को जब नवागत कलेक्टर गौरव बेनल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे ओपीडी से कई डॉक्टर नदारद मिले। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और गायब मिले डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल में अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार सिविल सर्जन कल्पना रवि, आरएमओ डॉक्टर राजेश वैश्य सहित अस्पताल प्रबंधक पूनम रावत को नोटिस जारी किया है। इस दौरान निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ कल्पना रवि, डॉ उमेश सिंह, डॉ राजेश बैस उपस्थित रहे।
कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया कि अस्पताल में अपेक्षित व्यवस्थाएं नहीं थीं। परिसर में साफ-सफाई की हालत बहुत बुरी स्थिति में है इसके लिए ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। वहीं मैटरनल वार्ड, आईसीयू, मेडिकल वार्ड, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें उचित प्रबंध नहीं दिखा। जहां सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वार्ड सम्बंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। साथ ही निर्धारित रोस्टर के अनुसार डॉक्टर उपस्थित रहें और नियमित रूप से वार्ड में भर्ती मरीजों का रूटीन चेकअप करें।

अव्यवस्थाओं को देख कलेक्टर ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी सिविल सर्जन, आरएमओ सहित अस्पताल मैनेजर को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ओपीडी के समय में राउंड ले रहे हैं यहां मैनेजमेंट सही नहीं होने से अव्यवस्था की स्थिति है इसमें हम कार्यवाही करेंगे जिससे राउंड का जो समय है उस समय में डॉक्टर वार्डो में राउंड ले, जिससे ओपीडी के समय में ही मरीजों को इलाज मिल सकें। उन्होंने सिविल सर्जन से वार्ड बॉय और सिस्टर नर्स स्टाफ का अटेंडेंस मांगा है। इस दौरान जो अधिकारी कर्मचारी एब्सेंट है उनका एक दिन वेतन काटने का भी निर्देश दिया है।

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों की जानकारी के बाद अन्य कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन नाश्ते की जानकारी लेने के पश्चात रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया साथ ही निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों को समय पर क्वालिटी युक्त नाश्ता एवं मेनू के अनुसार भोजन दिया जाए।
जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं के रेट लिस्ट करें चश्मा

कलेक्टर गौरव बैनल ने जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं संचालन कर्ता को निर्देश दिए कि औषधि केंद्र का नियमित समय पर संचालन हो साथ ही केंद्र में उपलब्ध दवाई सहित उनके दर की रेट लिस्ट अंकित कर केंद्र के बाहर चस्पा किया जाए ताकि आमजन मानस को दवाओं की जानकारी हो सके एवं कम दर पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध हो सके।
हेल्प डेस्क के साथ लगाई जाएंगी शिकायत पेटी
औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में कलेक्टर अव्यवस्था देखकर हैरान रह गए। वही मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने का सिलसिला बेहद गंभीर विषय हैं। मरीज का सरकारी अस्पताल में ही इलाज बेहतर तरीके से हो सके यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल सेवाओं से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए प्रभावी उपाय किए जाएंगे। शिकायतें प्राप्त करने और उनके समाधान के लिए हेल्प डेस्क और उसके समाधान के लिए सूचना बॉक्स लगाया जाएगा । जिससे आम आदमी भी अस्पताल में अव्यवस्था और परेशानियों से संबंधित शिकायत कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों की नियमित समीक्षा, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई, और संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने की योजना तैयार की जाएगी।