Oops moment : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अभी हाल ही में मुंबई में लैक्मे फैशन वीक का आयोजन हुआ था। इस इवेंट में बॉलीवुड (Bollywood at the event) की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस नजर आईं। इस इवेंट में तापसी पन्नू अपने फैशन और स्टाइल (fashion and style) से सबका ध्यान खींचती हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और सुंदरता (acting and beauty) के चलते उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। वह लक्मे फैशन वीक में अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ रैंप पर चल रही थी उसी दौरान उन्हें उप्स मोमेंट का सामना करना पड़ता है। आज हम आपतो तापसी पन्नू बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपने कपड़ों के कारण उप्स मूमेंट (Oops Moment) का शिकार होना पड़ा था। आइए जानते हैं-
Oops moment : तापसी पन्नू लक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही थी। उस दौरान वह उप्स मोमेंट की शिकार हो गई। उन्होंने डिजाइनर मोनीशा जय सिंह द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का गाउन और तंजावर कलेक्शन की ज्वेलरी पहनी हुई थी। साथ ही ग्लैम स्पॉट के लिए, तापसी सूक्ष्म आईशैडो, पर प्रभाव ब्रो, हैवी चोकर नेकलेस ,ग्लॉसी लिप्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था। उनका ड्रेस सेशन और मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। रैंप वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी दौरान रैंप पर ही उप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
बता दें कि तापसी की ड्रैस के साथ कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जब वह रैंप पर चल रही थी उसी दौरान तो उनके डीप नेक में से प्राइवेट पार्ट साफ नजर आने लगा। इस बीच तापसी को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने अपनी अदाएं कन्टीन्यू रखी, लेकिन मीडिया ने उस मूमेंट को कैप्चर कर लिया और अब ड्रैस की वजह से वह सुर्खियों में आ गईं।
Taapseepic.twitter.com/z9K6KRmggP
— Thor (@Stormbreakar) May 30, 2023
तापसी पन्नू का यह वीडियो thor Twitter कैंडल्स शेयर किया गया है जो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को अब तक 6500000 से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि 92 लोगों ने वीडियो पर रिट्वीट किया है। इस वीडियो पर अब लोग तापसी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बस तुम भी इस कैटेगरी में आ गई हो एक-दूसरे यूज़र ने लिखा कि ब्यूटीफुल वही एक यूजर ने लिखा नाइस।