most expensive necklace : देश के उद्योगपति मुकेश अम्बानी अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में पानी की तरह गुजरात के जामनगर में पैसा बहाया, प्री वेडिंग फंक्शन दुनिया भर के सेलिब्रिटियों की मौजुदिगी में तीन दिन खूब जश्न हुआ. पार्टी में नीता अंबानी ने अपने फैशन डिजाइन से हर किसी की नज़रे ठहर गई। होने वाले दूल्हे अनंत की मां नीता अंबानी ने अपने आउटफिट्स से लेकर अपनी महंगे डायमंड ज्वैलरी तक से खूब सुर्खियां और तारीफ बटोरी.नीता अम्बानी ने दुनिया का सबसे महॅगा नेक्लेस पहना है जिसकी कीमत इतनी है की एक हेलीकाप्टर ख़रीदा जा सकता है.
उद्योगपति मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी हमेशा से ही अपने ऐशों-आराम और शौक़ के लिए मशहूर है उन्हें न सिर्फ भारत देश में बल्कि पूरी दुनिया भर में लोग जानते है और इन्हें बेहद पसंद भी करते है. नीता अम्बानी के शौक़ महारानियों जैसे है जिन्हें पूरा करने के लिए वह पानी की तरह पैसा बहाती है तीन दिन के इवेंट में नीता के हर लुक पर सभी की निगाहें टिकी रही. वहीं फंक्शन के आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ में तो नीता अंबानी के ग्रीन कलर के डायमंड और एमराल्ड नेकपीस की काफी चर्चा रही. वहाँ मौजूद लोगो ने नीता अंबानी के इस नेकलेस की कीमत कितनी है इस पर चर्चा करते रहे.हालांकि नेकलेस की कीमत कितनी है इसका अंदाजा लोग नहीं लगा पा रहे थे. most expensive necklace
नीता अम्बानी इस समय अपनी लाइफ स्टाइल के चलते मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है. नीता की साड़ी,कंगन,ईयर टॉप्स और बेश क़ीमती हार पहना हुआ है जिसकी क़ीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. नीता अम्बानी के इस बेश क़ीमती हार के अंदर हरे रंग के हीरे जड़े हुए है और इसे कई कारीगरों ने मिलकर बनाया है जिसके अंदर काफ़ी महीनों का समय लगा है. बता दें कि अनंत-राधिका के 1 मार्च, 2024 को प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन एक शानदार कॉकटेल नाइट रखी गई थी. इस दौरान भी नीता अंबानी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा.most expensive necklace
आपको बता दे कि उन्होंने एक लंबा हार पहना था जिसमें दो बड़े आकार के पेंडेंट से जुड़े छोटे पन्ने लगे हुए थे, साथ ही मैचिंग स्टड इयररिंग्स, चूड़ियां और एक स्टेटमेंट रिंग भी शामिल थी. नीता के हार में पन्ने और हीरे के आकार को देखकर कहा जा सकता है कि ये नेकलेस बेशकीमती थी. नीता अम्बानी के इस अनमोल हार की क़ीमत जो बताई जा रही है.रिपोर्ट की मानें तो नेकलेस की कीमत करीब 400-500 करोड़ रुपये है. नीता अम्बानी का ये हार 400-500 करोड़ का है और इसी कारण से पूरे देश भर में चर्चे है.इससे पहले, अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों का स्वागत करते हुए, नीता मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से बेज रंग की घाघरा चोली पहने नजर आई थीं. घाघरे में एक चौड़ी चिकनकारी बॉर्डर और उसके चारों ओर सफेद धागों के साथ एक अनोखा जाल पैटर्न था. most expensive necklace