Bihar SHO Shahid, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में माफिया दिखाओ खो गए हैं और वह सभी वह कम कर रहे हैं जो कानून की नजर में अपराध है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां समस्तीपुर में बेख़ौफ़ पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष को गोलियों से छलनी कर डाला। बदमाशों ने इनके सिर और आंखों के बीच गोली मार है। गोली लगते ही एस एच ओ जमीन पर गिर पड़े। जिससे बाद इनको बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय में एडमिट करवाया गया, लेकिन यहां भी इनके हालत में सुधार होता नहीं दिखा तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना आइजीआइएमएस लाया गया। जहां अब इलाज के दौरन इनकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद बिहार में विपक्ष हमलावर हो गया है और नीतीश के राज को माफिया का राज बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुंचे मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को अपराधियों ने गोली मार दिया। बताया जाता है कि पशु तस्करों ने कई राउंड फायरिंग की जहां एक गोली थाना अध्यक्ष को लगी। गंभीर स्थिति में उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। जिसके बाद थानाध्यक्ष का इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक जहां उनकी हालात में कोई सुधार होता नहीं देख सुबह 9 बजे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।
वहीं, इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में इन दोनों मवेशी चोरी की घटना हो रही थी। मवेशी तस्कर की सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखकर उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है की गोली सर और आंख के बीच लगी है। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। बिहार में पशु तस्करों का इन दोनों आतंक है। तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पर फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद इसके सरकार ने पशु तस्करी रोकने के लिए कोई बड़ी योजना नहीं बना पाई। सूत्र बताते हैं कि पशु तस्करी में लगे तस्करों के कई बड़े राजनेताओं से भी बेहतर संबंध रहते हैं ऐसे में यदि पशु तस्करी के मामलों में पकड़े भी गए तो पुलिस को इन्हें छोड़ना मजबूरी हो जाती है।
इधर, इस मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि – पिछले एक सप्ताह से मोहनपुर ओपी क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। जिसके बाद पशु तस्करी को लेकर मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष लगातार इसके पीछे लगे रहें, तस्करों की तलाश में लगे हुए थानाध्यक्ष को इनपुट मिला की नालंदा के एक गैंग पशु तस्करी को अंजाम देने वाले हैं।