Cyber crime : सिंगरौली 15 जुलाई। मोबाइल आने के बाद लोगों को जहां काफी सारे काम आसान हुए हैं तो वही बैंकिंग से जुड़े काम भी अब मोबाइल के जरिए होने लगा है। इसके बाद से ही साइबर क्राइम के मामले भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। साइबर ठग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए जहां भोले भाले लोगों से ठगी करते हैं तो वही फर्जी सिम लेकर लोगों को धमकाने से भी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले में देखने को मिला है। दरअसल भोपाल की कोतवाली व शहडोल सहित सीधी की क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने सरई इलाके में दबिश देते हुए फर्जी सिम से जुड़े कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि इस कार्रवाई की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पायी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सरई थाना क्षेत्र के पुरैल एवं दुधमनिया में भोपाल, कोतवाली व शहडोल, सीधी पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने फर्जी सिम जारी करने के मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। अपुष्ट सूत्र बता रहे हैं कि इन तीनों संदेहियों के कब्जे से भारी मात्रा में सिम बरामद हुआ है। इस दौरान थम्ब मशीन भी जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी सिम के माध्यम से बड़े-बड़े नेताओं को धमकाने का भी काम किया जाता रहा। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि फर्जी सिम के तार का नेटवर्क काफी बड़ा है। यह गोरखधंधा चुनिंदा कारोबारियों के द्वारा केवाईसी के दौरान भोले-भाले अशिक्षित ग्रामीणों का अंगूठा एक के स्थान पर तीन-तीन बार थम्ब में लगवा रहे थे। चर्चाओं के मुताबिक यह कार्रवाई काफी हाई प्रोफाइल है और उच्च अधिकारियों के देख-रेख में की जा रही है। Cyber crime
जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने कईयों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में ली है। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। वहीं आज शनिवार को गन्नई के साप्ताहिक बाजार से कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि दबी जुबान में पुलिस ने उक्त मामले को ठगी से जुड़ा बता रही है। साथ ही यह भी बताया कि यह कार्रवाई यहां से नहीं बल्कि भोपाल स्तर से है। Cyber crime