Singrauli Crime News : सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के जीर गांव का निवासी राजकुमार साकेत ने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंचकर अपनी फरियाद लगायी। पीड़ित का कहना था कि लोन पास करवाने के नाम पर बृजेंद्र प्रजापति ने उससे 25 सौ रुपये ले लिये हैं। पीड़ित ने फोन पे से दिये गये पैसे का स्क्रीनशॉट भी दिखाया। पीड़ित ने बतया कि अब तक बृजेंद्र प्रजापति 300 से ज्यादा लोगों से लोन पास करवाने की एवज में 25 सौ रूपये ले चुका है। पीड़ित की शिकायत पर एडिशनल एसपी ने तुरंत फोन करके माड़ा थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश दिये है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके मित्र के द्वारा बृजेंद्र प्रजापति से मुलाकात हुई पीड़ित युवक दुकान खोलने को लेकर लोन पास करवाना चाहता था तभी युवक को बताया गया कि बृजेंद्र प्रजापति द्वारा 2500 लेकर लोन पास करवा दिया जाता है। पीड़ित फोन पे के माध्यम से बृजेंद्र प्रजापति को 2500 दे दिया देने के बाद लोन पर पास करवाने के लिए लगातार कई महीनो से चक्कर काट रहा था। जब लोन पास नहीं हुआ तो थक-हार कर युवक जब बृजेंद्र प्रजापति से अपने पैसे की मांग की तो बृजेंद्र प्रजापति पैसे ना देने की धमकी देते हुए अपना फोन मोबाइल बंद कर लिया। Singrauli
पीड़ित युवक ने बृजेंद्र प्रजापति के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि हम जैसे बेरोजगार युवाओं से बृजेंद्र प्रजापति लगभग 300 से ज्यादा युवाओं से 2500 अब तक ले चुका है और एक चिटफंड करने का बड़ा गिरोह भी संचालित कर रहा है। हालांकि युवक की शिकायत पर एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत थाना प्रभारी को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि बृजेंद्र प्रजापति को अगर पुलिस सही समय पर गिरफ्तार करती है तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। Singrauli
विभिन्न मांगो को लेकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी हड़ताल में बैठे
सिंगरौली। सात सूत्रीय मांगों को लेकर वैढ़न उप संभागीय डाक सेवक गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर। अखिल भारतीय ग्रामीण सेवक संघ द्वारा बैढ़न उप संभाग के अंतर्गत आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाहन हुआ। कुल सात मांगों को लेकर आज डाक सेवकों द्वारा हड़ताल जारी है वही हड़ताल में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूर्ण नही होती है तो हड़ताल जारी रहेगा वही आगे बताया गया कि आज पहले दिन हड़ताल के दौरान लोगो का पोस्ट ऑफिस में आना जाना लगा रहा लेकिन हड़ताल के कारण कार्य प्रभावित होने के कारण लोगो को निराशा होकर वापस लौटना पड़ा यह हड़ताल आज सुबह 8 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा । Singrauli
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 8 घंटे काम एवं पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने के लिए है। कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिस के अनुसार 12, 24 एवं 36 वर्ष पर वेरेज भत्ता समयबद्ध वेतन वृद्धि वित्तीय भत्ता सहित तत्काल कार्यान्वयन । समूह बीमा कवरेज 5 लाख रुपये तक बढ़ाना। विभागीय कर्मचारियों के समान समानता ग्रेजुयटी में वृद्धि ।180 दिनों की संवेतनिक अवकाश एवं उसका नगदीकरण। जी.डी.एस एवं उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना। समान कार्य कार्यभार के समान वेतन 8 घंटे कार्य कराने बावत्। Singrauli
व्यवसायिक लक्ष्यों के रूप में जी.डी.एस. द्वारा सामना किये गये सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकें। सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिये सभी शाखा कार्यालयों में लेपटॉप, प्रिंटर एवं ब्राडबैंड नेटवर्क पहुँच प्रदान करें आदि मांग शामिल है। इस मौके पर हड़ताल में वैढ़न सब डिवीजन से सेक्रेटरी रामफल पटेल (अमलोरी एबीपीएम) , अनुपम मिश्र (विंध्यनगर एबीपी) , रजनीश शुक्ला , मनोज साहू , लक्ष्मी प्रसाद , महेश नाहक , अरुणोदय त्रिपाठी , शुभम सिंह परिहार उपस्थित रहे। Singrauli