Singrauli Crime News सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव के एक कुएं से युवक का शव बरामद बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। परिजनों ने प्रेम प्रसंग से मामला को जोड़ते हुए बनौली गांव के ही एक लड़की के परिजनों पर आरोप लगाए हैं। जबान बेटे की मौत की खर सुन परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हैं. कुएं में शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब अलग-अलग एंगल पर विवेचना शुरू कर दी है।
बता दें कि माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव निवासी विवेक सोनी उम्र 19 साल का शव खुटार और माड़ा थाना क्षेत्र के बनौली गांव के एक कुएं में मिला । शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने माड़ा पुलिस को सूचना दी। कुएं में शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुआं गांव के पांडे जी का हैंं। जबान बेटे की मौत की खर सुन परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हैं. बताया जा रहा है कि कल शाम को युवक जब घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजनों ने कल विवेक सोनी की गुमशुदी की रिपोर्ट खुटार चौकी में की थी। Singrauli Crime
परिजनों ने बताया कि बेटा सुबह से ही घर से निकल गया था लेकिन देर शाम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई। परिजनों को अनहोनी की पहले से ही आशंका लग रही थी. पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक का प्रेम प्रसंग बनौली निवासी एक लड़की से चल रहा था। जिसे लेकर लड़की के परिजन मृत युवक से खफा थे। वहीं परिजनों का भी आरोप है कि बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका गया है। फिलहाल खुटार और माड़ा पुलिस इस पूरी घटना की अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। Singrauli Crime