Singrauli News सिंगरौली: मध्य प्रदेश में चुनाव आचार सहिंता लगने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने एक खेत में मक्का की फसल के बीच गांजे की खेती करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में गांजे के पौधे बरामद किए हैं, इनका वजन करीब 8 किलोग्राम है, वहीं इसकी कीमत 150000 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ बताने से बच रही है। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही के बाद अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा हैं ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को जियावन थाना के कुन्दवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लूटीगांव के केसरी टोला स्थित एक खेत में नशीले पदार्थों के फसल की खेती करने की जानकारी प्राप्त हुई. इसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया. पुलिस टीम को केवटी टोला पर घर के पीछे एक खेत में मक्का की फसल के बीच गांजे के पौधे नजर आए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत से गांजे की खेती कर रहे किसान समयलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं खेत में अवैध रूप से लगाए गए करीब 40 गांजे के पौधे बरामद किए. पुलिस आरोपी समयलाल से इस अवैध धंधे में शामिल और लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। Singrauli News
150000 रुपए है कीमत
पुलिस सूत्रों की माने तो खेत से जब्त किए गए करीब 40 गांजे के पौधों का वजन 8 किलोग्राम है. इसकी कीमत करीब 150000 रुपए है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सममलाल पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। Singrauli News