Singrauli News सिंगरौली : विधानसभा चुनाव मध्य नजर आचार्य संहिता प्रभावी है लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर रेत के लिए बदनाम नौडिहवा चौकी में रेत का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में धड़ल्ले जारी है। रेत माफिया खुलेआम अपने ट्रैक्टर और टीपर में भरकर रेत बेच रहे हैं। रेट का अवैध कारोबार प्रतिबंधित क्षेत्र सोन नदी से किया जा रहा है और पुलिस और राजस्व अधिकारी करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है। नौडिहवा चौकी क्षेत्र से रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली निकलते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
मिली जानकारी के अनुसार रेत माफियाओं द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली और टीपर भर कर रेत का परिवहन करने में जैसे खनिज विभाग, राजस्व विभाग और नौडिहवा चौकी की साठगांठ हो। सोन नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रालियों को भरा जा रहा है। सबसे ज्यादा रेत सोन नदी के केवटली घाट,बडरम, खैडार,तमई घाट से रेत निकालने का अवैध कारोबार जारी है। रेत माफियाओं के अवैध कारोबार में पुलिस और खनिज विभाग का उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त है, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। दरअसल इस साल विधानसभा चुनाव होने और आचार संहिता लगने के चलते रेत खदानों की नीलामी नहीं हो सकी है जिसके चलते जिले की सभी खदानों में आचार संहिता का ग्रहण लग गया । ऐसे में रेत के अवैध कारोबारी की जैसे इन दिनों लॉटरी लगी है। रेत कारोबारी महंगे दामों पर रेत बेच रहे हैं। सूत्रों की माने तो इन दिनों नौडिहवा चौकी एक ट्रैक्टर का महीने भर अवैध रेत परिवहन के लिए 1 लाख जबकि टीपर का 1 लाख 25 हजार रुपए वसूल रहा है। Singrauli News
ट्रैक्टर 1 लाख और टीपर 1 लाख 25 हजार रुपए फिक्स
रेत का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी भी इस समय नौडिहवा पुलिस की हनक से परेशान है नाम न छापने के शर्त पर एक कारोबारी ने बताया कि नए चौकी प्रभारी के आने के बाद रेत का कारोबार में मुनाफा कम हो गया है हालांकि सुरक्षा जरूर मिली है पुलिस की निगरानी में दर्जनों ट्रैक्टरों को निकलवाया जाता है। पुलिस वाले अपनी जीप को सड़क किनारे खड़ी करके खनिज अधिकारियों और राजस्व की लोकेशन की जानकारी के बारे में माफिया को देते हैं। आचार संहिता लगने के वजह से रेत के परिवहन में लगी गाड़ियों का रेट महीने के हिसाब से तय हो रहा हैं। ट्रैक्टर से 1 लाख और टीपर से 1 लाख 25 हजार रुपए महीने वसूले जाते हैं, गिट्टी के अलग से दाम तय होते जाते हैंं। Singrauli News
यूपी में भी बेची जा रही रेत
नौडिहवा चौकी क्षेत्र से ट्रैक्टर और टीपर से रेत का परिवहन किया जा रहा है। रेत कारोबारी डिमांड के मुताबिक रेत स्थानीय गांवों सहित उत्तर प्रदेश ले जाकर बेच रहे हैं। रेत कारोबारियों द्वारा सीधे सोन नदी से रेत का परिवहन करतें है। रेत माफिया बराबर धंधा चमकाने में जुटे हुए हैं। अंधेरा होते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं। गांव सहित उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक डंपर रेत का परिवहन किया जा रहा है। Singrauli News