मोरवा थाना क्षेत्र में दो फड़ो से 5 हजार रूपये कैश जप्त
MP News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एक मोहल्ला ऐसा था, जिसका नाम बताने में पहले लोगों को काफी शर्म आती थी. नयी पीढ़ी के लड़के लड़कियों को स्कूल हो या कॉलेज या फिर रिस्तेदारो से अपने मोहल्ले का नाम बताने में लज्जा आती थी. अपने दोस्तों को भी मोहल्ले का नाम बताने से वे परहेज करते थे. जैसे ही लोग मोहल्ले का नाम सुनते थे, उनका मजाक उड़ाने लगते थे.
सूत्र बताते हैं कि अब उसी मोहल्ले में जुआ खेलते 13 जुआरी पकड़ाएं तो पुलिस से कहा कि साहब हम इस मोहल्ले में पकड़े गए हैं। जुआरियों ने कहा कि इस मोहल्ले का नाम बदलवा दीजिए तो हम जुआ खेलने बंद कर देंगे। दरअसल गांव का नाम काफी आपत्तिजनक हरा…..भी था. यही वजह थी कि नाम पूछने पर ग्रामीण हिचकिचाने लगते हैं। मोहल्ले के लोगों ने नाम बदलवाने के लिए कई बार दरखास्त किया लेकिन जिम्मेदारों ने नाम बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
बता दें कि थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि हरामी चौराहा में कुछ लोग अलग-अलग फड़ बनाकर जुआ खेल रहे हैं, तब सहायक उप निरीक्षक दयानंद सिंह, आर. आकाश पटेल, ऋषि सिंह, गुड्डू सिंह, सौरभ सिंह, दिवाकर सिंह, अजय यादव, सर्वेश यादव की एक टीम बनाकर घेराबंदी कर हरामी चौराहे में मुआवजे की बने मकानों के पास से 13 जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 5000 जप्त कर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए जुआरिओ में सोनू साकेत, ओम प्रकाश साकेत, अनिल भारती, रमेश कुमार, लालबाबू, पन्नीलाल, शिव शंकर, संजय, मोहम्मद हसन, रामानंद सेठ, विजय कुमार, राजकुमार कुशवाहा, हीरामणि केवट, निवासी पंजरेह बस्ती एवं चटका निवासी हैं।