
चितरंगी तहसील के दर्जन भर से अधिक गांवों में कई दिनों से आसमान में उड़ रहे ड्रोन, लोगों ने चोरियां जताया संदेह
सिंगरौली. यूपी के बाद अब एमपी सीमा से लगे सिंगरौली जिले के रमडिहा में भी अब ड्रोन का आतंक फैला गया है। सीमा से लगे कुछ गांवों में रात होते ही आसमान में ड्रोन जैसी वस्तुएं हवा में उड़ती दिखी। जिसकी वजह से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। स्थानीय लोगों मैं चर्चा है कि कहीं यह सामाजिक तत्वों द्वारा रैकी तो नहीं की जा रही। हालांकि इन ड्रोन के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाई है। लोगों ने ड्रोन उडऩे के बाद गांव में चोरियां होने का संदेह जताया है।
उत्तर प्रदेश की सीमा से रमडिहा में शनिवार रात 10 बजे से चार-पांच ड्रोन उड़ते देखे गए। इससे लोग दहशत में रहे। ग्रामीण उमेश सिंह चौहान ने बताया कि करीब एक घंटे रात 11 बजे तक ड्रोन घरों के आसपास मंडराते रहे। जिनमें हल्की लाल लाइट टिमटिमा रही थी। इसके बाद गायब गए। हालांकि इन ड्रोन के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन ड्रोन को लेकर स्थानीय लोग दहशत में हैं। यूपी में पिछले कई दिनों से ड्रोन का आतंक है और आसमान में वहां भी रात के समय ड्रोन उड़ते हैं। जिसके बाद लोग चोरियों का संदेह जता रहे हैं। रमडिहा में चार माह पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे ड्रोन दहशत का कारण बना हुआ है।
सर्वे या फिर बड़ी साजिश की दस्तक
चितरंगी क्षेत्र में सोने की खदानों सहित कई अन्य खनिज संपदा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में कई कंपनियां ड्रोन सर्वे का काम भी करती है लेकिन यह ड्रोन सर्वे यदि दिन में होता तो सामान्य घटना मानी जाती लेकिन रात में ड्रोन उड़ने के चलते लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित होना स्वाभाविक बात है। वर्तमान में सर्वे आफ इंडिया का गंगा नदी को लेकर सर्वे चल रहा है। जिसके ड्रोन एमपी सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं चर्चा है कि कहीं यह सामाजिक तत्वों द्वारा कोई साजिश की दस्तक तो नहीं।
ऐसे में पुलिस इन ड्रोन को लेकर सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है
आसमान में रात 10 बजे ड्रोन उडऩे की जानकारी मिली है। इसकी सत्यता का हम पता लगा रहे हैं। इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं लोगों को किसी भी तरह के अफवाह में नहीं आने की समझाइश दी गई है।
विद्या वारिधि तिवारी, थाना प्रभारी गढ़वा