Singrauli News: बलियरी इंडस्ट्रियल एरिया से आ रही दुर्गंध से शहर वासी परेशान, नहीं मिल रही निजात, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी की कार्य प्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल
Singrauli News सिंगरौली: नगर निगम क्षेत्र के बलियरी में स्थित इंडस्ट्रियल कंपनियों से आए दिन आने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। यह दुर्गंध लोगों के लिए रहस्य बनी हुई थी कि आखिर किस कंपनी के द्वारा यह कैमिकल रिएक्शन छोड़ा जा रहा है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने यह साफ कर दिया कि यह दुर्गंध शांतनु केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले धुंआ का है। हालांकि वातावरण में फैली दुर्गंध प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों को नहीं आती। सवाल है कि आखिर पुलिस और प्रशासन की नींद कब खुलेगी।
बता दें कि बलियरी क्षेत्र स्थित शांतनु केमिकल फैक्ट्री से दुर्गंध युक्त धुंएं का बड़ा गुब्बार उठा। उस दौरान वहीं से बाइक से जा रहे दो शक्स ने इस वाकिए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वरना यह पता ही नहीं चलता कि आखिर किस कंपनी से इतनी तीखी दुर्गंध निकल रही है। बाइक सवार युवकों ने तीखी दुर्गंध के संपर्क में आते ही खांसने लगे। युवकों के बीच बातचीत से यह समझ जा सकता है कि दोनों का दम घुटने लगा। और दोनों वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझें।
बताया जा रहा है कि बीती शाम शान्तनु केमिकल कंपनी से शाम के करीब 6 बजे दुर्गंध युक्त धुएं का गुब्बार उठा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां से निकलने वाले लोगों का दम घुटने लगा,वह खासने लगे और जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। कई घंटे तक वहां से गुजरने वाले लोगों ने अपने नाक पर रूमाल रखकर कुछ हद तक राहत पाने की कोशिश की।
सूत्रों की माने तो शांतनु केमिकल फैक्ट्री में अमोनियम नाइट्रेट को लिक्विड फॉर्म में लाने के लिए एसिड मिलाया था। इसके बाद केमिकल रिएक्शन में तीखे धुंआ के साथ दुर्गंध पूरे वातावरण में फैल गया। आए दिन दुर्गंध से इलाके के आवोहवा में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो रहा है। सूत्रों का दावा है कि कंपनी में तय मात्रा से अधिक केमिकल का स्टॉक भी मौजूद है।
घर में ही लोगों का घुट रहा दम
बारूद फैक्ट्रियों में अमोनियम नाइट्रेट और एसिड की दुर्गंध आना आम बात है। लेकिन बीच-बीच में केमिकल्स की दुर्गंध इतनी तीखी रहती है कि लोगों को सांस लेना भी कठिन हो जाता है। फैक्ट्री से निकलने वाले दुर्गंध से वार्ड क्रमांक 40 और 41 के लोग ज्यादा प्रभावित है। हालत यह है कि लोग अपने ही घर में दम घुटने की शिकायत कर रहे हैं। उन्हें डर भी है की कही किसी दिन कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर यह केमिकल की दुर्गंध किस कंपनी से आ रही हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि यह केमिकल की दुर्गंध शांतनु केमिकल फैक्ट्री से आ रही है।