सिंगरौली : मेरठ में मुस्कान ने जिस तरह से अपने पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले ड्रम में डाल दिया था उसके बाद से नीले ड्रम का डर एक सिंबल बन गया है। नीला ड्रम से लोगों में इतना खौफ है कि लोग पुलिस के पास तक पहुंच जाते हैं। नील ड्रम का डर अब प्रदेश प्रदेश के सिंगरौली में पहुंच गया हैं।
दरअसल रविवार को रात करीब 9:00 सिंगरौली जिले के बैढ़न मुख्यालय में नील ड्रम से लोड़ एक पिकअप है लोगों ने देखा तो हैरान हो गए। लोग आपस में चर्चा करने लगे कि आखिर एक साथ इतने ड्रम जा कहा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक साथ इतने नीले ड्रम देख पुलिस के साथ आम लोगों के भी पैर फूलने लगें। लोग हैरान थे कि आखिर यह ड्रम कहां जा रहा है। कौन ले जा रहा है और किस काम में इस्तेमाल होगा।
लोगों में चर्चा यह थी कि यदि नील ड्रम से लोड पिकअप वाहन रात के बजाय दिन को लेकर निकलता तो संभवत लोग सामान्य मानते लेकिन नीले ड्रम की खेत रात को निकल रही थी लिहाजा पुलिस और आमजन के मन में एक बार ही सही लेकिन सबके दिमाग में मेरठ वाली घटना ताजा हो गई।
[poll id=”2″]