Rekha Jhunjhunwala Wealth: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) भी शेयर बाजार में अपना ड़ंका खूब बजा रही हैं. इनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ तक बढ़ गई है. रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति बढ़ने का मुख्य कारण उनके पोर्टफोलियों में शामिल दो शेयरों में आई बेतहासा तेजी है. मेट्रो ब्रांड्स और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर की कीमतें पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ी हैं। पिछले कुछ सत्रों में दलाल स्ट्रीट और वैश्विक बाजारों के रुझान में बदलाव के बाद लार्ज-कैप और मिड-कैप शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। यह वृद्धि अमेरिकी डॉलर की तेजी से इक्विटी बाजारों में लंबे समय तक गिरावट के बाद आई हैं।
दिसंबर 2021 में सूचीबद्ध होने के बाद, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस की रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 10,07,53,935 शेयर या 17.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हाल ही में रेखा झुनझुनवाला सिर्फ 2 हफ्तों में 1000 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की है. इस खबर को सुनते ही लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था तो वही कुछ लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. बता दें कि 2 फरवरी को टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत 2310 रुपये थी, जो 2535 रुपये हो गया. इस तरह सिर्फ दो हफ्तों में ही इस शेयर के भाव 225 रुपये बढ़ गए.
मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया जबरदस्त रिटर्न Rekha Jhunjhunwala
मल्टीबैगर स्टॉक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर होते हैं. यह अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में अपनी लागत से कई गुना तक रिटर्न दे सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन लिस्टेड कंपनियों के शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर के मुताबिक, झुनझुनवाला के पास 25 स्टॉक्स हैं. इनकी वैल्यू इस तिमाही में रॉकेट बन गये, इनकी वैल्यू 14 फीसदी बढ़कर 39000 करोड़ रुपये हो चुकी है. सिर्फ ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनमें उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा हो.
टाटा मोटर्स के शेयर्स में 138 फीसदी का आया उछाल Rekha Jhunjhunwala
इस साल टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) के शेयर्स में 138 फीसदी का उछाल आया है. यह रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे तगड़ा कमाई करने वाला स्टॉक है. कंपनी का शेयर लंबे समय से ही अपने निवेशकों को फायदा पहुंचा रहा है.रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है.
डीबी रियल्टी 108 फीसदी उछाल, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी Rekha Jhunjhunwala
निवेशक रेखा की डीबी रियल्टी (DB Realty) में 2 फीसदी हिस्सेदारी है इस कंपनी के शेयरों में 108 फीसदी का तेजी आया है. इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क निर्माण कंपनी के शेयर लगभग दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. वही दिसंबर 2021 में लिस्ट होने के बाद स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 10,07,53,935 शेयर या 17.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. अब राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद ये शेयर उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास चले गए हैं. ऐसे में रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के 10,07,53,935 शेयर हैं.
झुनझुनवाला परिवार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन में Rekha Jhunjhunwala
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में कई दमदार शेयर हैं. लेकिन उनका सबसे खास शेयर ‘Titan’ है. पहली पसंद और सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाला ये शेयर इन दिनों राकेट बना है. झुनझुनवाला परिवार के पास सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन में है, जहां उनका हिस्सा लगभग 5.4 फीसदी है. टाइटन के स्टॉक इस साल 39 फीसदी बढ़े और झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति भी 17 हजार करोड़ रुपये हो गई. इस अरबपति ने टाइटन में मार्च से जून के बीच निवेश किया था.
रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में भी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी Rekha Jhunjhunwala
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही दमदार रही है. मार्जिन आउटलुक बेहतर हुआ है.टाटा मोटर्स लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो से शामिल है.रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में भी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. इसकी मार्केट वैल्यू लगभग 3800 करोड़ रुपये है. कंपनी के स्टॉक इस साल 88 फीसदी उछले हैं. टाइटन और टाटा मोटर्स का स्वामित्व टाटा ग्रुप के पास है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में ये कंपनियां भी शामिल
इसके अलावा रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वीए टेक वबाग, वॉकहार्ट, जिओजित फाइनेंसियल सर्विसेज, नजारा टेक्नोलॉजीस, करूर वैस्य बैंक और मेट्रो ब्रांड्स भी शामिल हैं.