Singrauli News : सिंगरौली। चितरंगी विधानसभा के ग्राम पंचायत नौगई-1 के गांव पनवार चार सौ लोगो के गांव मे आज भी लोग मिलो चलकर पानी पिने के लिए लम्बी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते है की मे भी दो डिब्बा पानी भर लू ताकि अपना जीवन यापन कर सकू।
Singrauli News : आपको बता दें कि जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी पानी के लिए जनता को परेशान होना पड़ता है इसके अलावा बिजली व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त नहीं है दूरस्थ अंचलों की स्थिति गर्मी के दिनों में बद से बत्तर हो जाती है लेकिन शासन की मंहत्वाकांक्षी योजनाओं का सही तरीके से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाता है कहने को तो जनप्रतिनिधि लंबी-लंबी बातें करते हैं जबकि हकीकत में जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है कुछ ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत नौगई के पनवार गांव का बना हुआ है.
आजादी के बीते 75 साल बाद भी लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं क्या शासन की योजना इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है या स्थानीय नेता व पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि कागजों में ही योजनाओं को दफन कर रहे हैं जिस तरीके से ग्रामीण बोल रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं पहुंच पा रही है जबकि सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो जनता को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित की जा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की करगुजारियों के चलते जनता आज भी बद से बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर है। Singrauli News
ग्राम निवासी रवि सिंह बैस कहते है कि हमारे गांव पनवार मे पानी की समस्या को सुनने व देखने वाला कोई नहीं है यहां के भाजपा के नेता सब फोटो खिचवाने मे आगे है जैसे प्रधानमंत्री यही है लेकिन हमारी पानी की समस्या का हल नहीं निकाल पा रहे है वही बीरेंद्र वैश्य निवासी पनवार का कहना है की हमारे यहां से विधायक मंत्री सब है लेकिन एक बोर करवाकर पानी की व्यवस्था तक नहीं करवा पा रहे है मनीलाल, ब्लस्टर प्रसाद ग्राम निवासी का कहना है की हम लोग तो अपनी समस्या को लेकर कई बार अपने जनपद सदस्य देवी बैस को भी कई बार बोला गया लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। Singrauli News
इनका कहना है
नौगई ग्राम पंचायत के पनवार में जल संकट की समस्या मेरे संज्ञान में है पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर कूप निर्माण कार्य कराया जाएगा। हरिश्चंद्र द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी