Shiksha kosh app : बिहार के बेगुसराय में जहां शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उधर, सरकार के निर्देश के बाद सरकारी स्कूलों (government schools) को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बेगुसराय जिलान्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक(primary Secondary) एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (higher secondary schools) के 12803 शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप से जुड़ने का निर्देश दिया।
Shiksha kosh app : ऐसे में विभाग को उम्मीद है कि यह प्रक्रिया शुरू होने पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी. हालांकि, डीईओ के निर्देश के बावजूद अब तक मात्र 4598 शिक्षक ही इस एप से जुड़ पाये हैं. आपको बता दें कि 3 जुलाई यानी सोमवार से बेगूसराय के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं शिक्षकों को अपनी उपस्थिति, बच्चों की जानकारी समेत अन्य जानकारी ई-लर्निंग फंड में अपलोड करनी होगी।
शिक्षकों को दिया गया है यूजर आईडी और पासवर्ड
बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के ट्रैनर शिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि जिले के सभी शिक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिल गया है. शिक्षक सबसे पहले लॉगइन कर अपनी सारी जानकारी अपलोड करेंगे। शिक्षकों को किस स्कूल में पढ़ाते थे, वर्तमान में किस स्कूल में पढ़ा रहे हैं, कब ज्वाइन किया से लेकर और अन्य सभी जानकारी अपलोड करनी होगी। इसका अप्रूवल विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा। इसके बाद यह जानकारी डीईओ तक पहुंच जाएगी। इसी तरह विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टर भी अपना पूरा हिस्ट्री अपलोड करेंगे और बीईओ इसे अप्रूव्ड करेंगे।
3 जुलाई से खुल जाएंगे सभी स्कूल
बेगुसराय के डीपीओ. मो. जमाल मुस्तफा ने कहा कि तीन जुलाई से सभी स्कूल खुल रहे हैं. सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि 10 जुलाई तक ई-शिक्षा कोष ऐप से अध्ययन और अवलोकन किया जायेगा. इससे पहले सभी शिक्षकों को अपनी तैयारी पूरी करनी होगी. मालूम हो कि बेगूसराय जिले के 1655 स्कूलों के 697534 बच्चों में से 90 फीसदी बच्चे उपस्थित नहीं रहते हैं. अब देखना यह है कि यह डिजिटल प्रक्रिया शिक्षकों को कितना जिम्मेदार बनाती है।
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट
