MP । मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1014 नये पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रदेश में एक दिन में मरीजों का अब तक का सर्वाधिक आँकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में गुरुवार शाम 6 बजे तक कुल 17 लोगों की मौत हुई। जबकि बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 870 मामले सामने आए थे और प्रदेश भर में कुल 15 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा था। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 1065 हो गई है।
बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार और भाजपा संगठन के नेताओं पर लगातार कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उज्जैन जिले के निवाड़ी से भाजपा विधायक अनिल जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। विधायक अनिल जैन की परिवार सहित रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विधायक अनिल जैन पत्नी निरंजना जैन व बेटे रोहन जैन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फिलहाल तीनों लोग होम आइसोलेट है।
उन्होंने स्वयं फेसबुक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी हैं। विधायक ने लिखा कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण मेरे द्वारा आज कोविड की जाँच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आप सभी से आग्रह है जो भी मेरे संपर्क में आया हो। अपनी जांच अवश्य कराये। विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए राजनेताओं की धड़कने तेज हो गई हैं
गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और तीन मंत्री अरविंद भदौरिया, राम खेलावन और विश्वास सारंग समेत प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक संक्रमित हो चुके हैं।

2 Comments
Definitely, what a great site and instructive posts, I definitely will bookmark your site.All the Best!
Hello, you used to write wonderful, but the last few posts have been kinda boringK I miss your great writings. Past several posts are just a bit out of track! come on!