Close Menu
विंध्य न्यूज़
    Facebook X (Twitter) Instagram Threads
    Trending
    • IIT ISM धनबाद में गौतम अडानी का विजन : “जो तुम बनोगे,वही भारत बनेगा- फिर छात्रों में आत्मनिर्भर भारत का उमड़ा उत्साह
    • IIT धनबाद में छात्रों को गौतम अडानी का तोहफा, हर साल 50 पेड इंटर्नशिप, 25% को प्री-प्लेसमेंट ऑफर
    • Singrauli News : देवरा जुआ फड़ का वीडियो वायरल!पुलिस की रणनीतिक चुप्पी या मिलीभगत का खेल?
    • Singrauli News : जिला मुख्यालय में 7 दिन से करोड़ों लीटर नाली में बह रहा अमृत जल
    • बैढ़न-विंध्यनगर रोड पर अमृत जल लाइन फटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, आए दिन वार्डों में लगातार बर्बाद हो रहा पेयजल
    • Singrauli News : थाने में कथित डील पर बवाल, SP से पारदर्शी जांच की मांग तेज
    • NCL के टूटे कंक्रीट पाइप से बना मौत का गड्ढा, हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर
    • Coal mines: NCl की चुप्पी, चड्ढा कंपनी की मनमानी, ओवरलोडिंग को मिला खुला लाइसेंस
    Facebook X (Twitter) Instagram
    विंध्य न्यूज़
    • Home
    • Sport
    • Fashion
    • Gadgets
    • Lifestyle
    • Travel
    • Business
    • Recipe
    विंध्य न्यूज़
    विन्ध्य न्यूज़

    Indian जूनियर क्रिकेट टीम के उपकप्तान बने सौम्य पाण्डेय, सीधी जिले का नाम रोशन करने वाले बनें पहले क्रिकेटर, एशिया क्रिकेट कप खेल में जाएंगे विदेश

    भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उपकप्तान बने सौम्य पाण्डेय जिले का नाम रोशन करने वाले पहले क्रिकेटर बने सौम्य एशिया क्रिकेट कप खेल में जाएंगे विदेश
    By Pro VindhyaNovember 28, 2023No Comments5 Mins Read

    Indian Cricket team सीधी : जिले के युवा खिलाड़ी के भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के उप कप्तान बनाए जाने के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट प्रेमी एवं क्रिकेट खिलाड़ी इसे जिला ही नहीं पूरे प्रदेश की उपलब्धि मान रहे हैं। उक्त टीम में मध्य प्रदेश से जिले के भरतपुर निवासी सौम्य पाण्डेय को अवसर मिला है। दिसंबर में वह दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में ईश्वर पाण्डेय, कुलदीप सेन के बाद सौम्य पाण्डेय ही ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बने हैं जिन्हें देश के लिए खेलने का अवसर मिला है।

    बता दें कि बीसीसीआई द्वारा शनिवार को 15 सदस्यीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। जिसमें  बल्लेबाज उदय सहारन पंजाब को कप्तान, एवं बाएं हांथ के बालिंग आलराउंडर सौम्य पाण्डेय को उपकप्तान बनाया गया है। अर्शिन कुलकर्णी महाराष्ट्र, आदर्श सिंह उत्तर प्रदेश, रूद्रमयूर पटेल गुजराज, सचिन दास महाराष्ट्र, प्रियांशु मूलिया बडोदरा, मुसीर खान मुंबई, अवनीश राव विकेट कीपर हैदराबाद, मुरगन अभिषेक हैदराबाद, इन्नेस महाजन हिमांचल प्रदेश, धनुश गोवडा कर्नाटका आराध्या शुक्ला पंजाब, राज लिंबानी बडोदरा आदि शामिल हैं। बताया गया है कि सौम्य पाण्डेय की बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुचि रही है। वह सुबह से ही उठकर प्रेक्टिस शुरू कर देते थे। इसी लगन और जज्बे के कारण भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में सौम्य पाण्डेय को उप कप्तान का दायित्व मिला है। अगले माह दुबई में होने वाले एशिया कप में वे अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। बांए हांथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य के चयन की जानकारी सीधी में आते ही क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जिले का नाम रोशन करने वाले सौम्य पाण्डेय पहले राष्ट्रीय क्रिकेटर बने हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    मालूम रहे कि रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की टीम की ओर से खेलते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सौम्य ने क्रिकेट क्षेत्र में कदम रखा और लगन के दम पर कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। बांए हांथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पाण्डेय की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशा रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी ने। जिसके बाद सौम्य ने सफलता की सीढिय़ों पर एक-एक कर कदम रखा। मध्य प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम से खेलते हुए सौम्य ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्शाई। जब उन्होने भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाफ खेलते हुए मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए। उसके बाद उन्हें प्रदेश की अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया। इस वर्ष बीसीसीआई की स्व. बीनू मांकड़ प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश के कप्तान भी बनाए गए। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उनके द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चैलेंजर ट्रॉफी हेतु भी उन्हें इंडिया ए-टीम का कप्तान बनाया गया। उसके बाद अभी विजयवाड़ा में खेली गई अंतर्राष्टीय चतुष्कोंणीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का भी कप्तान बनाया गया है।

    चतुष्कोंणीय श्रृंखला में अभी तक सौम्य ने 11 विकेट हांसिल किए हैं। जिससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। मालूम रहे कि भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय के बाबा लक्ष्मीकांत पाण्डेय रिटायर वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी हैं। उनके पिता कृष्णकुमार पाण्डेय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भरतपुर में व्याख्याता एवं माता शर्मिला पाण्डेय शिक्षिका हैं। सौम्य पाण्डेय देश की सबसे छोटी लोकगायिका मान्या पाण्डेय के बड़े भाई एवं जिले के वरिष्ट पत्रकार अखिलेश पाण्डेय व पूर्व कृषि समिति अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी श्रीमती आराधना पाण्डेय एवं श्रीमती सीमा पाण्डेय सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के भतीजे हैं। सौम्य पाण्डेय के परिवार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जहां एक ओर सौम्य पाण्डेय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में तो वहीं उनकी छोटी बहन मान्या पाण्डेय लोकगीत के क्षेत्र में विंध्य और सीधी जिले का नाम रोशन कर अपने परिवार का गौरवान्वित कर रहे हैं।


    बचपन से ही क्रिकेट खेलने के प्रति रही है रुचि  
    भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय की क्रिकेट के प्रति बचपन से ही रूचि थी। वह खिलौने के रूप में बैट और बाल की ही मांग करते थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके चाचा अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जब सौम्य पाण्डेय छ: वर्ष के थे तो मेरे साथ सीधी आया और नये बैट लेने का जिद करने लगा तो मैं उसे एमपी स्पोट्र्स ले गया तो बैट चयन करने लगा। उसकी बैट पकडऩे की स्टाईल को देखकर एमपी स्पोट्र्स के संचालक प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि पाण्डेय जी इस बालक क्रिकेट के प्रति काफी रूचि है। यह इस क्षेत्र में काफी आगे जायेगा। प्रवीण द्विवेदी इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सौम्य पाण्डेय को बैट और बाल स्वयं गिफ्ट कर दिया। अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि सौम्य पाण्डेय बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूचि रखता था वह हमें सुबह-सुबह उठा कर बालिंग करता था और जब भी टीवी में क्रिकेट मैच चलता था तो अकेले ही देखता रहता। वह टीवी में सिर्फ  क्रिकेट मैच ही देखता था। हमारे परिवार का हर व्यक्ति सौम्य का भरपूर सहयोग करता था।


    केंद्रीय विद्यालय रीवा से ग्रहण की शिक्षा
    जिले का होनहार क्रिकेट खिलाड़ी सौम्य पाण्डेय तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भरतपुर के पुस्तैनी निवासी है। उनकी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा रीवा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 से हुई। अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर से शुरुआत महज 6 वर्ष से हुई थी। 8 वर्ष की उम्र में उनका चयन डीसीए सीधी से अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए रीवा डिविजन के लिए हुआ और वह 9 वर्ष की उम्र से ही एमपीसी, मध्य प्रदेश की अन्डर-14 टीम में खेलने लगे। महज 16 वर्ष की उम्र से ही अन्डर-19 क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश से खेलने लगे। वह मध्य प्रदेश अन्डर-19 के कप्तान भी रह चुके है। विगत 14 वर्षों से कड़ी मेहनत और लगन से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। देश के ख्याति प्राप्त बालर अनिल कुंबले, बैट्समैन बीबीएस लक्ष्मण भी सौम्य पाण्डेय को बालिंग और बैटिंग में प्रशिक्षित कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी उन्हें उनके नाम से जानते हैं। 

    About The Author

    Pro Vindhya

    See author's posts

    Pro Vindhya

    Related Posts

    Singrauli News : देवरा जुआ फड़ का वीडियो वायरल!पुलिस की रणनीतिक चुप्पी या मिलीभगत का खेल?

    December 7, 2025

    Singrauli News : जिला मुख्यालय में 7 दिन से करोड़ों लीटर नाली में बह रहा अमृत जल

    December 7, 2025

    NCL के टूटे कंक्रीट पाइप से बना मौत का गड्ढा, हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर

    December 6, 2025

    Comments are closed.

    Recent Posts
    • IIT ISM धनबाद में गौतम अडानी का विजन : “जो तुम बनोगे,वही भारत बनेगा- फिर छात्रों में आत्मनिर्भर भारत का उमड़ा उत्साह
    • IIT धनबाद में छात्रों को गौतम अडानी का तोहफा, हर साल 50 पेड इंटर्नशिप, 25% को प्री-प्लेसमेंट ऑफर
    • Singrauli News : देवरा जुआ फड़ का वीडियो वायरल!पुलिस की रणनीतिक चुप्पी या मिलीभगत का खेल?
    • Singrauli News : जिला मुख्यालय में 7 दिन से करोड़ों लीटर नाली में बह रहा अमृत जल
    • बैढ़न-विंध्यनगर रोड पर अमृत जल लाइन फटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, आए दिन वार्डों में लगातार बर्बाद हो रहा पेयजल
    विंध्य न्यूज़
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • Blog
    • Contact
    © 2025 All right reserved Vindhya News.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.