wife will be happy : पति और पत्नी के बीच विश्वास ही वह डोरी है जो पूरे परिवार को बांधकर रखती है दोनों एक दूसरे पर अटूट विश्वास करते हैं। पति-पत्नी दोनों को यह पूरा विश्वास रहता है कि हर मुश्किल समय में उनका पार्टनर उनके साथ देगा। लेकिन पति-पत्नी के बीच प्यार होने के साथ-साथ घर में कभी कर तकरार भी हो जाती है दोनों एक दूसरे से रूठ जाते हैं कभी पत्नी पति को मना लेती है तो कभी पति पत्नी को मान लेता है लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में पति अपने पत्नी को कैसे खुश रख सकता है इसके बारे में बताएंगे।
wife will be happy : अक्सर पत्नियां छोटी-छोटी बातों को लेकर पति से नाराज हो जाती है उसे समय पति अपने पत्नी को मनाने की तरीका सोचता है आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने गुस्सा हुई पत्नी को कैसे माना सकते हैं। यह सभी को पता है कि पत्नी बाहर से भले कठोर बनने का दिखावा करें लेकिन वह भीतर से अपने पति से ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकती हैं। यदि आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो आप घर में बैगन का चोखा और लिट्टी बनाकर खिला सकते हैं साथ ही स्नैक के तौर पर खीरा गाजर खिलाकर उनको खुश कर सकते हैं। दरअसल बैगन की तासीर ठंडी होती है यदि महिलाओं को ठंडी चीज खिलाई जाए तो उनका गुस्सा बहुत जल्दी शांत हो जाता है। अगर पत्नी इससे भी नहीं खुश होती तो हम आपको एक दूसरा ट्रिक बताते हैं।
बता दें कि पतियों को अपनी नाराज पत्नियों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं यदि आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो आप उसे घर से बाहर किसी अच्छे रेस्टोरेंट में ले जाए जहां बैगन का चोखा और लिट्टी मशहूर हो, और साथ में स्नैक में खीरा गाजर का आर्डर करें। वही स्वीट डिश में मौसम के अनुसार उनका मुंह मीठा कर सकते हैं। यदि ज्यादा गर्मी पड़ रही हो तो पत्नी की पसंद की आइसक्रीम या फिर गुलाब जामुन खिला कर उनको खुश कर सकते हैं। अधिकतर पत्नियों का मानना है कि जब पति उन्हें बाहर घूमने और किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खिलाते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। पत्नियों को लगता है कि पति उनके खुशियों का न केवल ख्याल रखते हैं बल्कि पति की जीवन में उनकी अहमियत भी है। कई बार पत्नियों को पति की नजरों में अहमियत कम होने का एहसास होने पर वह पति से नाराज हो जाती है। wife will be happy
देखा जाता है कि महिलाओं को बैगन खीरा गाजर खूब पसंद करती हैं इसके पीछे मुख्य बजे बैगन की तासीर बताई जा रही है कहा जाता है कि बैगन की तासीर काफी ठंड होती है।कहा जाता है कि बैंगन में पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें पोटेशियम व मैंगनीशियम की अधिकता होती है जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने नहीं पाता है. बैंगन में विटामिन सी पाया जाता है. जो संक्रमण से दूर रखने में तो कारगर है ही साथ ही ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है. बैंगन के रस का इस्तेमाल दांत दर्द में दर्द निरोधक की तरह काम करता है. wife will be happy :