Extra Marital Affair : फिल्मी दुनिया से ज्यादा हीरोइनों की निजी(Personal) जिंदगी अक्सर सुर्खियों (headlines) में रहती है। ऐसे में कई (Many) बार स्टार्स के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी खबरों (news) में रहते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि शादी (Marriage)के बाद भी कई अभिनेत्रियां अपने(Husband) पति के रहते हुए भी किसी और के प्रति इतनी आकर्षित(Attract) हो जाती हैं, कि वे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर ही शुरू (Start) हो जाता है.और वह पती को छोड़ (leave) देती है ,आज हम कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिन पर एक्सट्रा मैरिटल आरोप (Blame) लगा है |
एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख जाने माने कलाकारों में से एक है और टीवी के पॉपुलर कपल रह चूके है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , संजीदा शेख पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप है। इनके ब्रेकअप की वजह अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे को बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तैश’ की शूटिंग के दौरान संजीदा और हर्षवर्धन के बीच नजदीकियां बढ़ीं थी वह एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते थे जिस बीच दोनों में काफी ताल मेल रहा। Extra Marital Affair
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका कक्कड़ अपने पती रौनक के साथ वैवाहिक जीवन में काफी सुर्खियों में थी लेकिन(but) अब पहले पति रौनक से तलाक के बाद दीपिका कक्कड़ पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगे थे। दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम से 2011 में मिलीं थी. और अगले साल उन्होंने रौनक से तलाक ले लिया। आज दीपिका और शोएब एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और अपने पहले बच्चे के आने की तैयारी कर रहे हैं.पूरा परिवार भी इनकी ख़ुशी में है ख़ुश | Extra Marital Affair
काम्या पंजाबी और निमाई बाली
जानी मानी कलाकार अभिनेत्री काम्या पंजाबी पर अपने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काम्या पर उनके पहले पति बंटी नेगी ने संजय दत्त के चचेरे भाई निमाई बाली के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था.हालांकि, काम्या ने हमेशा इन आरोपों से साफ इनकार किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक होने के बाद वह निमाई से अच्छे रिलेशनशिप में आ गईं थी। Extra Marital Affair
निशा और रितेश सेतिया
वही टीवी की एक और मशहूर जोड़ी जो अब साथ नहीं है. निशा रावल के बारे में करण मेहरा ने खुलासा कर निशा और रितेश सेतिया के बिच अफेयर की आशंका जताई और दुनिया को बताया की उनके मुंह बोले भाई रितेश सेतिया के साथ पत्नी का अफेयर था। उनके पीठ पीछे नीशा और रावल का प्यार परवान चढ़ा और दोनों दुनिया की परवाह किए वग़ैर दोनों साथ रहने लगे। Extra Marital Affair
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन
बात अगर एक्सट्रा मैरिटल की करे तो इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का भी नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान के साथ रहते हुए भी मलायका ने अर्जुन कपूर से सम्बन्ध बना लिए थे। वह रहती तो अरबाज के साथ थीं लेकिन चोरी छुपे वह अर्जुन से मिलती रहती थी. यही वजह थी की अरबाज ने उन्हें तलाक दे दिया है, तलाक की वजह मलायका अर्जुन कपूर से बढ़ती नजदीकियां बताई जा रही हैं। अरबाज से डिवॉर्स के बाद मलायका अपने से छोटे उम्र के अर्जुन कपूर के साथ रह रही है।