Coal Mafia : सिंगरौली 3 अप्रैल। चितरंगी थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट झोखो में जांच के दौरान संदिग्ध हालत में टीपी मिलने पर ट्रक वाहन को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुये कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन 24 घण्टे बाद भी कोलवाहन के विरूद्ध कार्रवाई करने में चितरंगी पुलिस को पसीने छूट रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर व्हीकल एक्ट की दोहाई दे रही है।
दरअसल कोल माफिया फिर से सक्रिय हो रहें हैं। पिछले पखवाड़े दो कोलवाहनों पर देवसर के भर्रा के समीप संदिग्ध हालत में कोयला मिलने पर उस क्षेत्र के पुलिस अफसरों ने बहरी क्षेत्र के चर्चित कोलमाफिया पर मेहरवानी दिखाया था। कोलमाफिया से इनका रिश्ता इतना प्रगाड़ कैसे हो गया। इसको तो वही बताएगें। सूत्र बता रहे हैं कि कोलमाफिया के सक्रियता बढ़ गई है। आये दिन उक्त मार्ग से चोरी छुपके कोयला बहरी अंचल में खपा दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि बीती रात एक ट्रक महदेवा का कोलवाहन संदिग्ध दस्तावेजों के साथ चेकपोस्ट झोखो से गुजरने वाला था की चेकपोस्ट कर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू किया। जहां कोलवाहन परिवहन करने संबंधि दस्तावेज संदिग्ध पाये जाने पर चेकपोस्ट के पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये अग्रिम कार्रवाई के लिए चितरंगी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया । Coal Mafia
सूत्र बता रहे हैं कि चितरंगी पुलिस केवल उक्त कोलवाहन पर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने का सुबह से देर शाम तक मन बना रही है। क ोलवाहन के विरूद्ध संदिग्ध हालत में टीपी मिलने के बावजूद आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध न किये जाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई जहां संदेह के घेरे में आ रही है। वही कोलमाफियों की बढ़ती सक्रियता पर भी तरह-तरह की सवाल फिर से खड़े किये जाने लगे हैं। फिलहाल उक्त मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। वही सीधी के बहरी अंचल के कथित कोलकारोबारी के बढ़ते हौसले पर पुलिस भी घिरती नजर आ रही है। Coal Mafia
बहरी अंचल में सक्रिय है कोलकारोबारी
पड़ोसी जिला सीधी के सीमावर्ती बहरी अंचल में कथित कोल कारोबारी कई महीने से सक्रिय हैं। पूर्व के कुछ महीने तक अंकु श लगा था। लेकिन फिर से कोल कारोबारी अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिये हैं। सूत्र बता रहे हैं कि करीब एक पखवाड़े पूर्व भर्रा के पास दो कोलवाहन संदिग्ध हालत में पकड़े गये थे। जिनके दस्तावेज सही नही मिले थे। किंतु रातों रात मामला रफा-दफा हो गया था और इसमें जमकर सौदेबाजी हुई थी। इसके बाद कथित कोल कारोबारी का हौसला इतना बुलन्द हो गया कि कार्रवाई का डर उसके मन से हट गया। सूत्रों ने यह भी बताया की कोल कारोबारियों को यूपी के एनसीएल बिना परियोजना के क्षेत्र से इधर-उधर का कोयला मिल जा रहा है। इस खेल में क ई कोल खिलाड़ी शामिल हैं। Coal Mafia
अपराध दर्ज न करने में कई तरह के सवाल
सूत्रों के मुताबिक कोलवाहन ट्रक को आधी रात को पकड़ा गया था और चेकपोस्ट के पुलिस कर्मियों ने आगे की कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस थाना के हवाले कर दिया। चर्चाओं के मुताबिक चितरंगी पुलिस आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने में पूरे दिन क ा वक्त लगा दी।लेकिन चितरंगी पुलिस टीपी में कॉट-छॉट मिलने के बावजूद व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना करने की दुहाई दे रही थी। जबकि टीपी संदिग्ध हालत में मिलने पर आईपीसी की धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने का प्रावधान है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहें हैं और चितरंगी पुलिस भी गोलमाल जवाब दे रही है। Coal Mafia
इनका कहना:-
चेकपोस्ट झोखो में बीती रात जांच पड़ताल के दौरान एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था। जिसमें टीपी की जांच की गई। दस्तावेज में छेड़कानी मिलने पर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है और संबंधित वाहन के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जावेगा। व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई नही होगी। Coal Mafia
आशीष जैन
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, चितरंगी, जिला सिंगरौली