Crime news : उमरिया – इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब रिश्तो की अहमियत खत्म होने लगी है अब अपने अपनों पर ही जानलेवा हमला करने से पीछे नहीं हटते ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठारी में देखने को मिली। जहां बीती रात सगा भतीजा मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था जिसकी आवाज सुन कर चाची घर के बाहर पानी फेंकने निकली और भतीजे को मना करने लगी कि गाली गलौज मत करो। इतनी सी बात पर भतीजा आक्रोशित होकर हाथ मे ली हुई कुल्हाड़ी से चाची के ऊपर हमला कर दिया। जहां चाची की मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लल्लू लाल पड़ोसियों के साथ गाली गलौज कर हंगामा कर रहा था इस दौरान पानी फेंकने आई उसकी सगी चाची उसे गाली गलौज लड़ाई करने से मना की लेकिन चाचा का मन करना भतीजे को इस कदर नागवार गुजरा की उसने अपनी सगी चाची पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में आरोपी की चाची कलबतिया बाई कोल जोर से चिल्लाई जहां उसका बेटा आवाज सुनकर बाहर आया। Crime news
जहां उसने देखा कि उसकी मां जमीन पर पड़ी है और आरोपी भाई मौके से भाग रहा है। मृतक का बेटा आनंद-फानन में देर रात जिला अस्पताल लेकर मन को पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने नौरोजाबाद पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती आरोपी फरार होचुका था। वह पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। Crime news
बेटे ने बताई मां की हत्या की कहानी
मृतिका कलबतिया बाई कोल पति संम्पत कोल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पठारी के पुत्र प्रेम लाल कोल ने बताया कि मेरी माँ कलबतिया पानी फेंकने गई थी। उसे समय लल्लू लाल लगातार गाली गलौज कर रहा था जहां मेरी मां ने मना किया तो उसने मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जहां मौके पर ही मां गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। जब तक मैं बाहर आया आरोपी भाई मौके से भाग चुका था। जिसे इलाज के लिए हम लोग अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने मां को अमृत घोषित कर दिया था। Crime news
नौरोजाबाद टी आई अरुणा द्विवेदी बताई कि रात 9 बजे सूचना मिली कि कलबतिया बाई कोल का भतीजा छोटे से विवाद पर टांगी से गर्दन के नीचे हमला कर दिया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गई लेकिन परिवार वाले उसको जीवित समझ कर तत्काल अस्पताल लाए डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका भतीजे को गाली गलौज करने से मना कर रही थी उसी पर से उसने हमला कर दिया है। मामले में मर्ग कायम कर हत्या का भी प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अभी पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। Crime news