Murder investigation : सिंगरौली : हैंडसम, स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं। इन तमाम तरीकों में एक हेयरस्टाइल भी है। किसी बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, फुटबॉलर की कोई नई हेयर स्टाइल देखी और तुरंत सैलून पहुंच जाते हैं। लेकिन इन दिनों लोगों के लिए एक हेयर स्टाइल मुसीबत का सबब गया है। एक विशेष हेयर स्टाइल बालों को मध्य प्रदेश की पुलिस उठाकर लॉकअप में बंद कर रही है। ऐसे में अब लोग अपनी हेयर स्टाइल बदलने की सोचने लगे हैं।
गौरतलब है की सिंगरौली जिले में पिछले दिनों एक व्यापारी के घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी की हत्या और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए थे जहां विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था। जहां दोनों आरोपियों की हेयर स्टाइल पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह खड़े बाल किए हुए थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की फोटो बहुत क्लियर नहीं होने से पुलिस ऐसे लोगों को भी उठा रही है जिनकी हेयर स्टाइल आरोपियों से मिलती-जुलती नजर आ रही है। पुलिस जिस तरह से आरोपियों की धर पकड़ करने के लिए ऐसे बेगुनाह और मासूम लोगों को घर और दुकानों से उठाकर ले जा रही है ऐसे में आमजन में दहशत का माहौल है। उठाए गए लोगों का कहना है कि पुलिस उनके साथ न केवल बदतमीजी के साथ पेश आती है बल्कि गाली गलौज भी कर रही है। Murder investigation
रात को बेटे और दामाद को उठा ले गई पुलिस
बीमार एक मां अपने बेटे और दामाद की खोज खबर के लिए दो दिन से थाने के चक्कर काट रही है। महिला थाने में पुलिस वालों से अपने बेटे और दामाद के बारे में पूछ रही थी। जब विन्ध्य न्यूज़ संवाददाता ने पूछा क्या बात है तो वह फफक कर रो पड़ी बोली बीमार हूं बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ है। सुबह से दवाई नहीं खाई हूं, कल साम 10 से 12 लोग घर पहुंचे थे सभी सिविल ड्रेस में थे सिर्फ एक व्यक्ति पुलिस के ड्रेस में था। घर में घुसे बच्चों और मुझे धमकाते हुए कहा तुम चुप रहो नहीं तुम्हें भी थाने ले जाएंगे। इसके बाद धमकाते हुए बेटे और दामाद को उसके गाड़ी के साथ ले गए। पता नहीं कौन लोग हैं। टीआई साहब से भी बात की वह कहते हैं कि थाने आ जाओ मिलता हूं लेकिन जब थाने आते हैं तो वह मिलते नहीं पुलिस वाले ना रिपोर्ट लिखने ना कुछ बताते। कल दो बार और आज एक बार थाने आई हूं। बेटे और दामाद को लेकर बड़ी फिक्र है। पति भी मानसिक रूप से बीमार है। बच्चे और दामाद के साथ कोई अनहोनी न होने जाए इसका डर है। यह सब बताते हुए वह लगातार रोए जा रही थी। Murder investigation
बाथरूम करने गए व्यवसाई को उठा ले गए थाने
कोतवाली पुलिस ने एक युवा कपड़ा व्यवसाई को उसकी हेयर स्टाइल के चलते उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह बाथरूम कर कर वापस आ रहा था। उस युवा लड़के ने बताया कि वह दुकान से बाथरूम करने के लिए निकला था और जब वापस आ रहा था तो पुलिस वाले यह कहते हुए अपने वाहन में बैठाया की थाने चलो तुमसे पूछताछ करनी है। युवक ने पुलिस वालों से कहा कि मैं अपने घरवालों को बताके आपके साथ थाने चलता हूं ताकि घर वाले परेशान ना हो लेकिन पुलिस ने युवक की एक नहीं सुनी और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाते हुए थाने ले गए और उसका मोबाइल जप्त कर लिया। दूसरे दिन भी मोबाइल नहीं दिए वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा है। Murder investigation
पुलिसिंग पर खड़े हो रहे सवाल
इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जो हथकंडे अपना रही है वह भले ही पुलिस की नजर में सही हो लेकिन इंसानियत के नजर में पुलिस उन भोले भाले और मासूम लोगों के साथ ज़्यादती कर रही है। जिनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। हम यह नहीं कहते कि पुलिस संदिग्धों से सख्ती ना करें लेकिन उन भोले भाले लोगों को भी अनायास परेशान ना करें जिनका इस हत्याकांड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। यदि किसी को पुलिस संदिग्ध मान रही है और उसे उठा रही है तो उसे भी अपना पक्ष रखने का मौका दें, परिजनों को सूचित करने दे। पुलिसिया रौब दिखाने और गाली गलोज करना भारत के किसी संविधान में नहीं लिखा है और किसी को यह इजाजत नहीं देता कि सिर्फ सस्पेक्टेड होने के बाद वह आरोपी हो जाता है। Murder investigation