Velvet suit design : हम सभी को लगभग हर मौसम में सूट पहनना पसंद होता है। हम लड़कियां सूट को भी बहुत फैंसी तरीके से पहनना चाहते हैं.वैसे तो इसमें आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर सर्दियों की बात करें तो हम अक्सर इस मौसम में ऊनी पहनना पसंद करते हैं। वहीं, अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती हैं या फिर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो वेलवेट फैब्रिक से बना सूट पहन सकती हैं। बालीबुड ऐक्ट्रेस सहनाज गिल को वेलवेट फैब्रिक से बनें सूट बेहद पसंद हैं. वह अक्सर वेलवेट फैब्रिक सूट पहने नजर आ चुकी हैं. आप शरारा पैंट, कुर्ती या स्लीवलेस,जैसा चाहे वैसा सूट बनवा सकती हैं….
लूज वेलवेट सूट डिजाइन ( loose velvet suit design)
आजकल लूज स्टाइल सूट काफी चलन में हैं। वहीं, पाकिस्तानी, कश्मीरी , स्टाइल में भी आपको काफी वैरायटी देखने को मिलेगी। मार्केट में ऐसे फैंसी डिजाइनर सूट काफी चलन में है.बाजार में आपको ऐसे ही सूट लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह का वेलवेट फैब्रिक से बना लूज प्लाजो सूट खासकर प्लस साइज वालों के लिए खास होता है। Velvet suit design
HZ Tip: आप लुक सूट के साथ स्लीक दिखने वाला हेयर बन बना सकती हैं और हेयर एक्सेसरीज के लिए हेयर एक्सेसरीज गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कलीदार वेलवेट सूट डिजाइन (budded velvet suit design)
अनारकली और कलीदार सूट एवरग्रीन पसंद किए जाते हैं।यह देखने में भी बेहद शानदार दिखता है . जो आपको स्टाइलिश लुक देगा.इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर सुरीना चौधरी ने डिजाइन किया है।इस तरह बाजार में आपको वी-नेकलाइन सूट लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। Velvet suit design
HZ Tip: इस सूट के साथ कर्ल हेयर स्टाइल अपनाएं और गोल्डन कलर के ईयररिंग्स ट्राई करें। …. बेबी पिंक कलर की लिपस्टिक लगाए फिर देखना देखने वाले लोग देखते रह जाएंगे …
शॉर्ट कुर्ती स्टाइल वेलवेट शरारा सूट डिजाइन (Short Kurti Style Velvet Sharara Suit Design)
अगर आप किसी शादी के फंक्शन के लिए वेलवेट सूट पहन रही हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह का हैवी डिजाइन वाला वेलवेट शरारा पहन सकती हैं। इस तरह के सूट डिजाइन हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहती है। इस तरह के सूट के साथ हैवी डिजाइन का नेट दुपट्टा कैरी करें। जो दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा क्लासिक लुक मिलेगा..ऐसा ही सूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। Velvet suit design
HZ Tip : आप इस स्टाइल के सूट के साथ एक मेसी लो पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं. जो आपको यूनिक लुक देता है.
अगर आपको ये वेलवेट सूट डिज़ाइन और इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस लेख पर अपनी राय हमें नीचे टिप्पणी अनुभाग में अवश्य बताएं। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए vindhya News को फॉलो करें। Velvet suit design