Anganwadi worker vecancy : रीवा जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के 38 पद रिक्त हैं। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 9 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. परियोजना कार्यालय रीवा शहरी, सिरमौर, सिरमौर-2, रायपुर कर्चुलियान क्रमांक, परियोजना कार्यालय मऊगंज, नईगढ़ी, परियोजना कार्यालय गंगेव-2, जावा, त्यंतर के कुठिला, हनुमना के जड़कुड 2, रायपुर कर्चुलियान-2 में फॉर्म प्रक्रिया के बाद भर्ती की जाएगी।
सहायकी के सबसे ज्यादा पद खाली हैं
Anganwadi worker vecancy : महिला एवं बाल विकास संभागीय संयुक्त संचालक ऊषा सोलंकी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के 11 पद, आंगनबाडी सहायिका के 25 पद तथा मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के 2 पद रिक्त हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 संबंधित बाल विकास योजनाओं में इस रिक्ति के लिए 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
रीवा शहरी क्षेत्र में भर्ती
उन्होंने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा शहरी परियोजना कार्यालय के वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 19 एवं वार्ड क्रमांक 33 में सहायक का एक-एक पद रिक्त है। वार्ड डिहिया, हरदी खुर्द-1, मदौ-2, खम्हरिया 102, महरी, पड़री-5 परियोजना कार्यालय सिरमौर में आंगनबाडी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। इसी प्रकार डीओएल-1 में आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है।
सिरमौर में भर्ती के लिए कहां जाएं
वहीं परियोजना कार्यालय सिरमौर-2 के कुशवार-2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद, बड़ा कोठार-1 कुड़िया कला-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद और परियोजना कार्यालय रायपुर कर्चुलियान क्रमांक-1 के दोआरा-275 में एक पद रिक्त है। रामनई-1, बारा-पिपखार-2 में आंगनबाडी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।
मऊगंज एवं नईगढ़ी क्षेत्र में रिक्त पद
परियोजना कार्यालय मऊगंज बहेरी चौबन पहाड़ी निरूपत सिंह एवं शिबपुरा नेबुहा में सहायक का एक-एक पद रिक्त है। मुडिला, नईगढ़ी में आंगनबाडी सहायिका का एक पद हरदी तिवरियां-1 तथा तेदुआ में आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। मनकहारी और जुड़मनिया रघुनाथ 1 में सहायक का एक-एक पद रिक्त है। Anganwadi worker vecancy :
गंगेव में रिक्तियां
उन्होंने बताया कि परियोजना कार्यालय टिकुरी-37 मिनी केन्द्र गंगेव-02 एवं सूरा क्रमांक-03 में मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। पपखर 04, देवारा 07, बिरहा कन्हाई परियोजना कार्यालय 01 में एक-एक आंगनबाडी सहायिका का पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय जावर शिवपुर में आंगनबाडी सहायिका का एक-एक पद, अंडवा कोठार में 01, बरेतीकला में 01 एवं भंगीवान में 05 पद रिक्त है।
त्योंथर और हनुमना में रिक्तियां
उषा सोलंकी ने बताया कि परियोजना कार्यालय त्योंथर के गुढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13, परियोजना कार्यालय हनुमना के कुठिला, परियोजना कार्यालय रायपुर कर्चुलियान-2 के जड़कुड़ 2 तथा मनिकवार क्रमांक-1 में आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पात्र व्यक्तियों को फॉर्म भरने के लिए आमंत्रित किया है।Anganwadi worker vecancy :
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट

