MP सिंगरौली। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सियासी चाले चलना शुरू कर दिया है। भाजपा विपक्ष सहित निर्दलीय प्रत्याशियों को भाजपा की सदस्यता दिलाने की शुरुआत कर दी है। जहां प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह को भोपाल में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती राधा सिंह की मौजूद रहीं।
बता दे की सिंगरौली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी बतौर जिला पंचायत का चुनाव जीता और माना जा रहा था कि कांग्रेस के समर्थन से वह जिला पंचायत में उपाध्यक्ष बनी हालांकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना नागेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली. ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि भले ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत चुनाव लड़कर की लेकिन अब वह प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा की रीति और नीति से प्रभावित हुई और आज बुधवार को उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता ली। श्रीमती अर्चना नागेंद्र सिंह ने कहा कि वह भले ही जिला पंचायत में उपाध्यक्ष बतौर काम कर रही थी लेकिन लोगों के काम उस तरह से नहीं हो रहे थे जैसा होना चाहिए। हालांकि लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा की सदस्यता लेने वाली है और आज इस कयास पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेकर विराम लगा दिया। MP