Singrauli News सिंगरौली : बधौरा चौकी पुलिस की संवेदनशीलता बिल्कुल खत्म हो गई है। यह हम नहीं कहते बल्कि हालात बताते हैं। दरअसल नगवा गांव के 66 साल के एक बुजुर्ग की 16 दिन से शिकायत पत्र देने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जबकि दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ पारपीट भी किया जिसमें महिला को अंदरूनी चोटें भी आईं हैं। हालांकि यह विवाद राजस्व से जुड़ा है, और राजस्व के मामलों में कई बार जिले में हत्या जैसी गंभीर घटनाएं भी हो चुकी है। बावजूद इसके चौकी प्रभारी बुजुर्ग के शिकायत पत्र को लेकर गंभीर नहीं हैं । यदि इस मामले में भी कोई बड़ी वारदात हो जाएं तो जिम्मेदार कौन होगा
बता दें कि बधौरा चौकी अंतर्गत ग्राम नगवा में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 16 दिन से चौकी सहित अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है। चौकी प्रभारी एक सत्ताधारी नेता और नगमा सरपंच के प्रभाव में आकर बुजुर्ग की एफआईआर तक दर्ज नहीं किया है। अब बुजुर्ग न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहा हैं। बता दें कि पीड़ित मेवालाल यादव, पिता स्वर्गीय रामरूप यादव, उम्र 66 वर्ष, निवासी ग्राम नगवा, चौकी बधौरा, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली (म.प्र.) की रहने वाली है। Singrauli News
पीड़ित के शिकायत पत्र में हुई छेड़छाड़

मेवालाल यादव के अनुसार, घटना 18 सितंबर 2025 की रात की है। उनके पड़ोसी मुटुकलाल गुप्ता, पिता स्व. देवमुरत गुप्ता, के मवेशी उनकी मक्का की फसल को चर्चा लिया । पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी पर उनके ही पड़ोसी द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसमें डॉक्टर ने आरबी सिंह को दिखाने पर उन्होंने अंदरूनी चोट आने की बात कही है। बाबजूद इसके स्थानीय चौकी पुलिस ने एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया। वही पीड़ित के शिकायती दिए शिकायती पत्र में जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी गई हैं लेकिन जान शब्द को काट दिया गया है। Singrauli News
सत्तादल के दबाव में पुलिस कर रही काम
पीड़ित ने बताया कि अगले ही दिन 19 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे, मेवालाल यादव अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी मुटुकलाल वहां पहुंचा और उनके मवेशियों को भगा दिया। विरोध करने पर उसने लाठी से मेवालाल के बैल को मारा और फिर लाठी उठाकर मेवालाल पर भी हमला करने की कोशिश की। किसी तरह मेवालाल वहां से घर भाग गया। लेकिन पीछे से मुटुकलाल और उसके परिवार ने उनके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी । बाबजूद इसके बधौरा चौकी प्रभारी को यह घटना सामान्य लग रही है। चर्चा है कि कि बधौरा चौकी क्षेत्र में सत्तादल के नेताओं का इतना दबदबा है कि साधारण लोगों की शिकायतें अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती हैं। Singrauli News
इनका कहना है
इन दोनों के बीच जमीनी विवाद हैं, मैं एसडीएम कोर्ट माड़ा में जानकारी भेज दिया हूं, जब तक राजस्व और पुलिस विभाग की टीम नहीं बनेगी तब तक इसका निपटारा हम लोग नहीं कर सकते। इस मामले में 16 दिन नहीं 16 साल का समय लग जाएं हम क्या कर सकते हैं, एफआईआर नहीं दर्ज होगी।
बीएल. सोशल, चौकी प्रभारी बधौरा
