Councilor post के 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा महापौर पद के लिए 18 अभ्यर्थियों ने खरीदा नामांकन फार्म,
13 candidates for the post of councilor filed for the post of mayor, 18 candidates bought nomination form,

13 candidates for the post of councilor filed for the post of mayor – भाजपा मेयर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप आज भरेंगे नामांकन फार्म
सिंगरौली 15 जून। पार्षद पद के 13 अभ्यर्थियों ने आज बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय बैढऩ के कलेक्टोरेट एवं उपखण्ड कार्यालय पहुंच नामांकन दाखिल किया है. वहीं आज महापौर पद के एक भी फार्म नहीं जमा किये गये हैं. साथ ही अभी तक महापौर पद के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. इसमें भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल हैं. हालांकि भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. भाजपा मेयर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा कल गुरूवार को नामांकन निर्देशन फार्म जमा करेंगे. Councilor
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !

दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन निर्देशन फार्म जमा करने की तिथि 18 जून तक है. अभी तक पार्षद के 27 फार्म अभ्यर्थियों ने जमा किया है. बुधवार को 13 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया. जबकि अभी तक महापौर प्रत्याशियों के पद का खाता नहीं खुला है. इधर भाजपा मेयर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा पार्षद प्रत्याशियों के साथ कल गुरूवार को नामांकन जमा करेंगे. कल गुरूवार को शुभ मुहूर्त माना जा रहा है.
पार्टी की ओर से 17 या 18 जून को लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करेेंगे. नगरीय निकाय चुनाव अब धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है. आसमान का तापमान भले ही कमजोर पडऩे लगा हो लेकिन नगरीय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का पारा बढ़ता जा रहा है. Councilor
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल
