Singrauli – शातिर चोर के कब्जे से दो बाइक, बैट्री व 70 लीटर शराब जप्त
Singrauli - Two bikes, batteries and 70 liters of liquor seized from the possession of a vicious thief

Singrauli – Two bikes – चोरी,शराब के कारोबार में लिप्त व कई मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली 17 जून थाना विन्ध्यनगर से लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे शातिर अपराधी संजय शाह पिता भोला प्रसाद शाह उम्र 25 वर्ष निवासी जुवाड़ी जयनगर को अंतत: आज विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली.
Also Read : Pregnancy के चलते Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत ? ले जाना पड़ा अस्पताल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर बीते गुरुवार को रात्रि करीब 10 बजे उस समय पकड़ा जब वह अपनी मोटर सायकल अपाची में 2 जरीकेन बांधकर अवैध शराब बिक्री के लिए एनटीपीसी बाउण्ड्री के पास सिम्पलेक्स कॉलोनी जंगल की झाडिय़ों के पास खड़ा हुआ था. सूचना पर तत्काल निरीक्षक यूपी सिंह ने टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहां पर आरोपी के कब्जे से 2 जरीकेन में कुल 70 लीटर अवैध महुआ शराब एवं मोटर सायकल अपाची जप्त किया गया. Singrauli
उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है. जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर 8 मई को एनटीपीसी कालोनी एनएच 2 बी 224 निवासी प्रतीक बागा का टीवीएस मोटर सायकल चोरी करना एवं 14-15 जून की दरम्यानी रात को ग्राम ढोंटी मेन रोड किनारे से हाइवा ट्रक की 2 बैटरी चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. जिसमें गिरफ्तारी की जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. Singrauli
Also Read – Abhishek की वजह से Aishwarya Rai की अधूरी ख्वाहिशें ? टूटते तारों को देख मांगी दुआ !

अपराधी इतना शातिर किस्म का है कि वारदात के बाद रिस्तेदारी में बाहर भाग जाता था यह कई बार पुलिस को चकमा दे चुका था, लेकिन इस बार पुलिस को मिली सटीक सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल, बैटरी, अवैध शराब एवं वारदात में उपयोग किया गया अपाची मोटर सायकल जप्त किया गया है. पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, धारा 379 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. Singrauli
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी अनिल सोनकर एवं सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यूपी सिंह के नेतृत्व में उनि अभिषेक पाण्डेय, एसके दुबे, सउनि नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, भगवानदास प्रजापति, रिकेश सिंह, नितिन गौतम, बृजेश सिंह, आरक्षक प्रताप कुमार, समीर धुर्वे, राकेश यादव, जितेन्द्र सिंह, कृष्णकुमार पाण्डेय, प्रकाश डोड़वे का सराहनीय योगदान रहा. Singrauli
Also Read – Ajay Devgan’s की बेटी न्यास इस विदेशी शख्स के साथ अनोखा रिश्ता, साया की तरह नही छोड़ता साथ, देखें तस्वीरें
