Singrauli crime news सिंगरौली : आदर्श आचार्य संहिता लगने के बाद पुलिस एक्शन मोड में है वह लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अब माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजमिलान पुलिया के नीचे अवैध रूप से डीजल बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 180 लीटर डीजल जप्त किया है जिसका बाजार में कीमत करीब 18000 रुपए बताई जा रही है जहां पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के खिलाफ धोखाधड़ी व आवश्यक सेवा वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
माड़ा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रजमिलान पुलिया के नीचे एक व्यक्ति डीजल का अवैध कारोबार कर रहा है और वह डिब्बे में रखे डीजल को बेचने के फिराक में है। घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पु. अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा को दीं। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली के.के पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी ने मुखबिर के सूचना पर राजमिलन पुलिया के पास से अवैध डीजल तेल की तस्करी में लिप्त आरोपी संदीप कुमार शाह पिता जवाहरलाल शाह उम्र 35 वर्ष निवासी हिर्रवाह थाना बैढ़न जिला सिंगरौली को अवैध डीजल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 4 नीले रंग के डिब्बों में 180 लीटर डीजल तेल कीमती 18000/- रूपए का पकड़ा गया। Singrauli crime news
गौरतलब हैं कि मुखविर से माड़ा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को सूचना मिली थी कि ग्राम रजमिलान पुलिया के नीचे एक व्यक्ति अवैध डीजल तेल 4 नीले रंग के डिब्बा में बिक्री करने के फिराक में हैं। मुखविर सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी माड़ा के निर्देश पर सउनि रामबहोरी प्रजापति हमराह उप निरी. एन. पी. तिवारी, बीर बहादुर व स्वतंत्र साक्षी 2 नफर के ग्राम रजमिलान मुखबिर के बताये स्थान पहुंचा कि रजमिलान पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों से डीजल तेल रखने के संबंध में कागजात मांगा गया तो वह कोई भी बेड कागजात पेश नहीं कर सका। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। Singrauli crime news