Singrauli News सिंगरौली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं आप पार्टी की महापौर भी चुनावी मैदान मैदान में है। एक स्थानीय अखबारों पर गौर करें तो आप पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आज रोड शो की तैयारी में है। सिंगरौली में रोड शो की पूरी तैयारी हो चुकी है बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोनों नेता दोपहर 1:30 बजे रोड शो करेंगे। एनसीएल ग्राउंड से दोनों नेता राजकमल होटल के पास रोड शो करेंगे। रोड शो टॉकीज तिराहा, पुराना ट्रैफिक तिराहा होते हुए कृषि उपज मंडी तिराहे में समाप्त होगा। रोड शो के बाद दोनों नेता वापस वाराणसी रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब हैं की सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल सिंगरौली विधानसभा सीट से आपकी प्रत्याशी हैं। आप प्रत्याशी के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनावी रोड शो करेंगे और मतदाताओं को आपके पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे लेकिन इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो में आएंगे या नहीं इस पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज सुबह 11 बजे कथित शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी है. ईडी ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इसी केस में 6 महीने पहले सीबीआई ने भी केजरीवाल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी. चर्चा है कि आप पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के सिंगरौली दौरे को लेकर प्रचार प्रसार नहीं किया है उन्हें डर है कि यदि ईडी को पता चल जाएगा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली से बाहर जा रहे हैं और वह आज तलब नहीं हो सकते ऐसे में उनकी कहीं गिरफ्तारी न हो जाए। Singrauli News
आप को केजरीवाल की गिरफ्तारी का सता रहा डर ?
बता दें की शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे. चर्चा है कि ईडी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ करेगी और सही जवाब नहीं मिलने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है लिहाजा सिंगरौली महापौर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने गिरफ्तारी के डर से पहले ही चुनावी रैली कर मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि शराब नीति घोटाले को लेकर केजरीवाल ने पूरे मामले को ‘मनगढ़ंत’ और AAP को खत्म करने का प्रयास बताया था. वहीं इस बार केजरीवाल ईडी के सामने होंगे या नहीं? इस बारे में आम आदमी पार्टी (आप) ने चुप्पी साध रखी है. Singrauli News
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हो चुकी गिरफ्तारी
शराब नीति घोटाले को लेकर इसी साल फरवरी में सीबीआई ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. बाद में 9 मार्च को ईडी ने तिहाड़ जेल में सिसोसिया से पूछताछ की और सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इस सप्ताह की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. ईडी ने अक्टूबर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी पूछताछ के बाद जेल भेजा है. Singrauli News