Singrauli News सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है। जहां जनता का आक्रोश नेताओं पर भारी पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में वोट मांगने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के सामने लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि भाजपा के खिलाफ इस बार एंटी इनकंबेंसी पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा है।
बता दें कि जिले में इस समय राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है जहां भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम ने अपना चुनाव प्रचार करने कथुरा गांव पहुंचे थे। लेकिन भाजपा उम्मीदवार को देखकर लोग इक्कठा हो गए। प्रत्याशी को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया। ग्रामीणों ने प्रत्याशी और उनके समर्थकों को घेर लिया और सवालों की बौछार कर दी। यहां के लोगों ने पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि जब हमारे ऊपर अत्याचार हो रहा था तो आप कहां थे चुनाव के समय ही आप दिखते हैं और चुनाव खत्म होते गायब हो जाते हैं। गांव वालों की समस्या से आपको कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाया और मुझे जिताईए मैं वादा करता हूं कि देवसर विधानसभा की युवाओं को पहले प्राथमिकता मिलेगी। प्रत्याशी के जवाब को सुनकर मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने एक साथ प्रत्याशी राजेंद्र मेश्राम के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। हालांकि इस दौरान प्रत्याशी की समर्थकों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। एक महिला ने तो प्रत्याशी के समर्थन में आकर जिंदाबाद के नारे तक लगाने लगी। इस पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है तो वही लोग अब अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां कुछ लोग ग्रामीणों की तारीफ कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को आईना दिखाने का सही तरीका बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नेताओं की फितरत ही यही है चुनाव के समय नजर आते हैं चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं. Singrauli News
इसलिये था लोगों में आक्रोश
कथुरा गांव के लोगों का कहना था कि यहां आधे से अधिक मौजूद लोग बेरोजगार हैं 18 साल से बीजेपी की सरकार है,हमारे विधानसभा में कई कोल कंपनियां काम कर रही है स्थानीय लोग लोग नौकरी के लिए कई बार आवेदन किए लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। नौकरी के लिए ग्रामीण दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन उनकी मजबूरी को सुनने वाला कोई नहीं है।हालांकि इन कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए कई दलाल सक्रिय है जो डेढ़ से 2 लाख रुपए लेकर नौकरी की पक्की गारंटी देतें हैं। Singrauli News
पार्टी के भीतर और बाहर दोनों से मिलने लगी चुनौती
देवसर विधानसभा से राजेंद्र मेश्राम को टिकट मिलने के बाद लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां पार्टी सब कुछ ठीक होने का दावा करती नजर आती है, तो वहीं दूसरी तरफ उन दावों की पोल खुलती नजर आ जाती है. टिकट वितरण के बाद भाजपा के मौजूदा विधायक ने भले ही खुलकर विरोध नहीं किया लेकिन प्रेस वार्ता कर कोयला की वजह से टिकट काटने की बात कह कर मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया। भाजपा प्रत्यासी राजेंद्र मेश्राम को पार्टी के भीतर और बाहर दोनों से जगह उससे चुनौती मिलने लगीं हैं। पिछले दिनों मेश्राम हटाओ देवसर बचाओं के नारे लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए. Singrauli News