flipkart sale : हम देख रहे है कि Apple की ओर से iPhone 15 को लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि आधिकारिक तौर पर भले ही इस फोन के बारे में कुछ सामने न आया हो लेकिन कई लीक और रुमर्स से फोन के बारे में जानकारी इंटरनेट पर पड़ी है। जहां iPhone 14 Series लोगों को महंगी लग रही है। वहाँ iPhone 13 बेहद ही सस्ते दामों पर घर ले जाया जा सकता है।
flipkart sale : iPhone 13 के 128GB मॉडल को इस समय आप 30 हजार की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन की असली कीमत 69,900 रुपये है। लेकिन इस समय अप इसे 39 हजार की छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर 39000 रुपए का डिस्काउंट आपको कहाँ मिल रहा है। इसके अलावा आप कैसे इसका लाभ ले सकते हैं।
इस समय Flipkart पर 9 फीसदी की छूट यानि लगभग 6,901 रुपये के फायदे के साथ मात्र 62,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप iPhone 13 के इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 30 हजार रुपये का फायदा हो सकता है। असल में आपको एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 30000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि इस कीमत में नया फोन मिलना आपके पुराने फोन की कंडीशन पर भी निर्भर करता है।
Also Read- Bhabhi affair : पति से दूर होते ही भाभी अपने देवर से बनाने लगी संबंध, फिर हो गया बवाल
iPhone 13 पर मिल रहा है बेस्ट बैंक ऑफर भी
फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन 13 पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है। आईफोन 13 खरीदने के लिए अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे तो आपके 2,000 रुपये तक का बचत कर सकते हैं। इसके अलावा SBI कार्ड पर 10% की छूट मिल रही है। जबकि, Flipkart Axis Bank Card के साथ 5 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। अन्य सभी बैंको पर 5% 10% के डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है
iPhone 13 Exchange Offer
एक्सचेंज ऑफर की अगर हम बात करे तो। ये फोन जिसकी असली कीमत 69000 रुपये है जिसे मात्रा एक्सचेंज छूट ऑफर के तहत 30000 रुपये में फ्लिपकार्ट में बेचा जा रहा है इसके लिए आपको एक अच्छे कंडीशन का स्मार्ट फ़ोन को एक्सचेंज करना होगा जो इनके मॉडल लिस्ट में आता हो अगर आपका स्मार्ट फ़ोन एक्सचेंज हो जाता है तो आप इसे 30,000 रुपये में ले सकते है जबकि बैंक ऑफर में इसकी कीमत और भी कम हो सकती है
