Lokayukt Trap: 20 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल को रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा
Lokayukt Trap: Lokayukt police caught constable taking bribe of 20 thousand red handed

Lokayukt Trap: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भले ही दावा करे कि प्रदेश में रिश्वत या फिर करप्शन कम हुआ है लेकिन यहां MP में बिल्कुल ऐसा नहीं है यहां लगातार रिश्वत की घटना है आम हो गई है कुछ ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले में देखने को मिला है.
दरअसल सिंगरौली जिले में लोकायुक्त Lokayukt रीवा की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पुलिस विभाग में पदस्थ हेड कांस्टेबल को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है हेड कांस्टेबल ने 5 हजार की राशि पहले ले ली थी.

Read also-बिना ब्रा के शर्ट की बटन खोल Esha Gupta फोटो वायरल,फैंस की रुक गई धड़कने
सिंगरौली जिले के में एक मारपीट के मामले को निपटाने के लिए देवसर थाने के प्रधान आरक्षक शिव कुमार पनिका ने शिकायतकर्ता विद्यासागर प्रजापति से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी.

लोकायुक्त Lokayukt पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि पीड़ित ने 5 हजार की रकम पहले ही दे दी और उसके बाद 5 हजार की दूसरी किस्त देते हुए रीवा लोकायुक्त Lokayukt पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया बताया गया आरोपी ने देवसर न्यायालय परिसर के सामने यह रिश्वत मांगी थी.