Viral Video : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का जो रोमांच होता है वह शायद ही किसी और दो देशों के बीच होता हो। दोनों देश के खेल प्रेमी अपने खिलाड़ी को सपोर्ट के लिए भी पहुंचते हैं। शनिवार 20 अप्रैल को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में कराटे कॉम्बैट (Karate Combat 45, Dubai) का मैच. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला (India vs Pakistan). भारत के राणा सिंह और पाकिस्तान के शाहज़ेब रिंध (Shahzaib Rindh) आमने सामने थे. दोनों के बीच जबरदस्त मैच चला. लेकिन अंत में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहजेब रिंध ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया. इस मैच में पाकिस्तान खिलाड़ी ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि दुनिया भर के खेल प्रेमियों सहित भारतीयों का दिल ही जीत लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दे की कराटे कॉम्बैट मैच पाकिस्तान के शाहजेब रिंध ने जीता लेकिन उसके बाद जो किया उससे सभी खेल प्रेमियों सहित भारतीयों को भी चौंका दिया. शाहजेब रिंध ने मैच के बाद जो बातें की वो वाकई में दिल जीतने वाली हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. एक मुकाबला भारत तो एक मुकाबला पाकिस्तान जीत चुका था. अब बारी थी तीसरे मुकाबले की. लेकिन तीसरा मुकाबला भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जीता है। जिसके दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी की ये बात सुनने लायक है.Viral video
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहजेब रिंध हाथों में पाकिस्तान और भारत दोनों का झंडा लिए एंकर के पास पहुंचते हैं. एंकर उनसे सवाल पूछता है, ‘आपने दो झंडे लिए हुए हैं. इसकी वजह क्या है?’ जवाब में शाहजेब रिंध झंडे को दिखाते हुए कहते हैं, “यह भारत का झंडा है और यह पाकिस्तान का. हम दुश्मन नहीं है. यह मुकाबला शांति के लिए था. राजनीति की वजह से हमें सफर करना पड़ रहा है. हमें साथ रहना होगा. यह भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला साथ आने के लिए था.” Viral video
तिरंगे को दिया सम्मान
A beautiful and powerful message by Pakistani fighter @RindhShahzaib after his victory over Indian fighter in @KarateCombat #KC45
— Pakistan in Pictures (@Pakistaninpics) April 20, 2024
Pakistan beat India by 2-1 in team competition in Dubai last night.. #ShahzaibRind #KarateCombat #PakvsInd #PakvInd #Unity pic.twitter.com/tCikyDBNrM
पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहज़ेब के जीत से ज्यादा चर्चा उनकी बातों की हो रही है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. pakistaninpics नाम के एक यूजर ने मैच का वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक खूबसूरत और दमदार संदेश है.इस पर चुटकी लेते हुए एंकर कहते हैं कि ऐसा कुछ आपने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में नहीं कहा था. आगे उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बात की. कहा कि वो सलमान की फिल्में बचपन से देखते आ रहे हैं. साथ ही मैच देखने आने के लिए धन्यवाद भी कहा. मैच के बाद शाहज़ेब, सलमान खान से मिले भी, जिसका वीडियो भी सामने आया. सलमान ने शाहज़ेब के खेल की तारीफ भी की.Viral video