Singrauli News : सिंगरौली। मानवता के मसीहा बाबा गुरुबचन सिंह की पावन स्मृति में आज 24 अप्रैल 2024 को पूरे देश में रक्क्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन बैढ़न जिला सिंगरौली की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, द्वारा संचालित रेडक्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैक्षिक रक्क्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन ढोटी, बैढ़न, शाखा सिंगरौली में आयोजित किया गया ।
यह रक्तदान शिविर संत निरंकारी मिशन सिंगरौली के जिला संयोजक नरेश शाह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । बाबा हरदेव सिंह के प्रेरक संदेश रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहाया जाए द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली, उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरंतर उसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोक कल्याणार्थ हेतु अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है । संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया था । Singrauli News
इन 38 वर्षों में अब तक चौदह लाख यूनिट रक्तदान जनकल्याण हेतु एकत्रित किया जा चुका है । मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा संत निरंकारी मिशन शाखा सिंगरौली द्वारा आयोजित रक्क्तदान शिविर में कुल 73 भक्तों और सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। Singrauli News
इस शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री सिंगरौली श्रीमती राधा सिंह , विधायक रामनिवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, कलेक्टर जिला सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी एस नागेश तथा नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, पूर्व विधायक राम लल्लू बैस,रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एस डी सिंह एवं सुन्दर शाह के उपस्थित में संपन्न कराया गया। ततपश्चात राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह द्वारा रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया गया एवं रक्तदाताओं को रक्क्तदान उपरांत प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया । Singrauli News
संत निरंकारी मिशन की ओर से संजय चौरसिया संचालक, आकाश सिंह जैसवाल, राम शरण, कन्हैया प्रसाद सोनी, संतोष कुमार शाह, रामकेत प्रसाद, रामानंद विश्वकर्मा, सुशील कुमार साकेत, राम किशुन भारती, सुनीता देवी, मनोज कुमार गुप्ता, इत्यादि लोग द्वारा रक्तदान किया गया । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ डी के मिश्रा, डॉ आर डी द्विवेदी प्रभारी ब्लड सेंटर, सुरेश गिरी, अमित राज, शिवेंद्र पांडेय, अमरदीप भरुका एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । Singrauli News