Singrauli : नदी में नहाने गए युवक की डूबने हुई मौत, गांव में मातम का माहौल
Singrauli: Death of a young man who went to bathe in the river, the atmosphere of mourning in the village

Singrauli: Death of a young man who went to bathe in the river – सिंगरौली 3 जून मोरवा में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां बिजुल नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. देर शाम तक भी डूबे युवक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बिजुल नदी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 3 बजे भूसामोड़ निवासी अनिल साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 19 वर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ बिजुल नदी में नहाने आया था. नदी में नहाने के दौरान ट्यूब पर बैठे अनिल का संतुलन बिगड़ गया और ट्यूब पलट गई. Singrauli
Also Read – Video – Disha Patani का नएयरपोर्ट पर दिखा अंडरबूब ,फोटोज देख फैंस बोले-पटानी पटाखा नहीं बम हैं

इस कारण वह गहरी नदी में जा गिरा. डूबते अनिल को उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, परंतु वह भी विफल रहे. थक हारकर उन्होंने आस-पास के लोगों और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने में विलंब होने के बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं युवक को ढूंढने की नाकाम कोशिश की देर शाम तक शव को तलाशने कवायदें नहीं की जा रही थीं. Singrauli
Also Read – Ashram 3 के सेट पर बॉबी देओल का ऐसा है, बर्ताव, ईशा गुप्ता ने ‘बाबा निराला’ का खोला राज
