पार्टी के बीच में मस्ती कर रहे दोस्तों ने उठाया Urfi Javed को,गोद में मचल उठी एक्ट्रेस
In the middle of the party, friends having fun, the actress picked up Urfi Javed in her lap

Urfi Javed का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Urfi Javed अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन में मशगूल नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद अपने स्टाइलिश कपड़ो को लेकर आये दिन सोशल मीडिया अपनी फोटो पोस्ट करती रहती है
एक्ट्रेस उर्फी जावेद Urfi Javed अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने सामने आए वीडियो में छाई रहती हैं, अब फिर से उर्फी जावेद Urfi Javed ने अपना लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.सोशल मीडिया पर फैशन सेंसेशन बनकर उभरी एक्स ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद लगातार अपने अतरंगी कपड़ों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं

इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करती एक्ट्रेस का ये वीडियो जानलेवा वायरल हो रहा है.दरअसल, उर्फी जावेद Urfi Javed पिछले कुछ दिनों से गोवा में अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट कर रहे हैं, हालांकि अब वह वापस आ गए हैं। वहां एक पार्टी थी

Read Also -राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी सौंगात,मानदेय में की बढ़ोतरी जानिए कितनी बढ़ेगी राशि
उर्फी ने गोदी उठाई और चिल्लाई
जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि उर्फी Urfi Javed के दोस्त उसे उठाते हुए नजर आ रहे हैं और इस बार एक्ट्रेस काफी खुश हैं और उनका मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Cc92FNOIMee/?utm_source=ig_embed&ig_rid=36c089f8-4784-4e5d-ba8a-554e049af2c8
वीडियो में साफ दिख रहा है कि उर्फी ने 30 लाख कहा. उसके बाद उसके सभी दोस्त ‘उर्फी जावेद Urfi Javed थ्री मिलियन’ के नारे लगाने लगे।
https://www.instagram.com/p/CdU1K-7owmP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7c45b311-9526-4af8-8832-a93c6996c350
उर्फी का लुक और कैप्शन
इस बार पार्टी लुक ग्रीन टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में उर्फी Urfi Javed बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नाइट पार्टी में शानदार मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया।
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘पहले 30 लाख के लिए आप सभी का शुक्रिया! ये बहुत महत्वपूर्ण हैं! मेरा अनुसरण करने वालों का तहे दिल से धन्यवाद, यहां तक कि वे भी जो नहीं जानते क्योंकि मैं जानता हूं कि वे मुझे जमा करते हैं। धन्यवाद आज रात मैं शायद ही कभी अपना निजी वीडियो पोस्ट करता हूं।
https://www.instagram.com/p/CdPwuNElMCB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
उर्फी जावेद फैशन स्टेटमेंट
आपको बता दें कि उर्फी जावेद Urfi Javed अपने मल्टीपल बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं एक्ट्रेस अपनी ड्रेस के साथ इस तरह एक्सपेरिमेंट करती हैं कि सभी की निगाहें उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर टिकी रहती हैं.
https://www.instagram.com/reel/CdIuAlTlWqP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=67dc61d7-a9fe-443a-ab05-805e939b655b
एक बार फिर वह अपने एक वीडियो के चलते लाइमलाइट में हैं। उनके सामने आए नई वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ अपनी खुशी का जश्न मना रही हैं। उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

उर्फी को वीडियो में तीन मिलियन फॉलोअर्स पूरा होने का जश्न मनाते हुए देखा जा रहा है। इसी खुशी को अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाते हुए उर्फी ने यह पार्टी का वीडियो अपलोड किया था।
https://www.instagram.com/p/CcXJi1WvTtb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9db9dea6-5083-49ca-9458-5a0b00160614
इसी के साथ उर्फी ने अपने कुछ दोस्तों को इस कैप्शन में टैग किया है। आगे उन्होंने लिखा है, ‘मैं अपने निजी वीडियो बहुत कम ही पोस्ट करती हूं, लेकिन लगता है कि अभी भी मुझे हैंगओवर है। इसका ब्लेम भी मैं अल्कोहल को दूंगी।’
https://www.instagram.com/p/CcIA4WhoQo1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6eb50782-862b-41fb-a8b7-a86fe19baa4e
उर्फी जावेद के इस विडियो के सामने आते ही लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘कुछ भी करके अटेंशन लेनी है ना तुम्हें?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्या बंदी है यार..कुछ करो इसका।’
https://www.instagram.com/p/CcAPrlaobUP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0f6fc335-a152-4702-9867-17eb4bad548e
बता दें कि कुछ लोग उर्फी जावेद के सपोर्ट में भी कॉमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है, ‘चार दिन की जिंदगी है दोस्तों यूं ही खुलकर जी लो।’