Singrauli News : सिंगरौली 21 अप्रैल। शुक्रवार की शाम कठास के समीप बिजूल नदी में 3 दिन से लापता किशोर का शव पुलिस ने बरामद कर शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान अखिलेश प्रजापति पिता सरोज प्रजापति 17 वर्ष निवासी कनुहड़ के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा 16 अप्रैल को मोरवा थाना में अखिलेश के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने 363 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 19 अप्रैल को कठास के समीप बिजूल नदी में शाम के समय नदी में शव को उतराते देख लोगो ने मोरवा थाना को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। Singrauli News
लेकिन शिनाख्त नही होने पर गुम इंसान अखिलेश प्रजापति के परिवार जनो को बुलाकर शव का शिनाख्त कराने पर अखिलेश प्रजापित पिता सरोज प्रजापति निवासी कनुहड़ के रूप में की गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों सहित रिश्तेदारों में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Singrauli News
बताया गया है कि मृतक का पिता सरोज प्रजापति किसी कंपनी में चालक का कार्य करता है। अखिलेश का मानसिक ठीक नही होने से वह घर से हाफ पैंट पहनकर निकला था। लेकिन आते समय वह रास्ता भूल जाने से वह वापस नही लौटा । लोगो ने उसे बिजूल नदी के पास घुमते देखा था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि वह नदी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गयी। Singrauli News