MP Police Bharti 2025 : मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार में नौकरी पाने के लिए इंतजार कर रहे युवक युवतियों के लिए खुशखबरी है। जी हां मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। करीब 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जा रही है।
कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन, पात्रता, फीस इत्यादि की पूरी डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।
एमपी एसआई एवं सूबेदार भर्ती (MP Police Bharti 2025) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही कंडीडेट की अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार 33/ 38 साल से ज्यादा न हो। अधिक उम्र में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 10 नवंबर 2025 के अनुसार होगी। पद के अनुसार विस्तृत शैक्षिक योग्यता एवं उम्र की डिटेल जानने के लिए अधिकारिक अधिसूचना को देखें।
राज्य में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। 500 पदों में 377 सब इंस्पेक्टर जिला पुलिस बल, 28 सूबेदार, 95 उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के लिए) पद शामिल है।
शारीरिक मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी एवं महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 152.4 सेमी होनी आवश्यक है। वहीं पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट (छाती) बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए।
भर्ती प्रक्रिया
एसआई और सूबेदार भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम में बैठना होगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया जायेगा। सभी चरणों में सफल कंडीडेट को अंतिम लिस्ट में जगह दी जाएगी।
वेतन
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 9 के अनुसार 36200-114800 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
