Bihar election 2025 : भाजपा ने मैथिली ठाकुर को महज 25 साल की उम्र में ही अपना प्रत्याशी घोषित किया इसके बाद चर्चा होने लगी कि यदि मैथिली ठाकुर चुनाव जीती है तो वह बिहार में सबसे कम उम्र में महिला विधायक बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी। अभी तक यदि सबसे कम उम्र में विधायक बनने का रिकॉर्ड है तो पहला नाम लालू यादव और राबड़ी देवी के पुत्र तेज प्रताप यादव का है, जबकि दूसरा नाम जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का है. श्रेयसी सिंह जमुई सीट से भाजपा की विधायक हैं।
बता दें कि मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 में मधुबनी बिहार में हुआ है। वह एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह गायक और यूट्यूब के बाद अब राजनीति में किस्मत आजमा रही है। भाजपा की टिकट पर वह चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुकी है। उनकी पापुलैरिटी से चर्चा है कि वह चुनाव जीत जाएंगे। अब यदि वह चुनाव जीती है तो वह 18वीं विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायकों की सूची में जुड़े दो नामों को पीछे छोड़ देंगी। जिसमें पहला नाम श्रेयसी सिंह का है जबकि दूसरा नाम तेज प्रताप यादव का है.
श्रेयसी सिंह ने वर्ष 2020 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था और वह सबसे कम उम्र में विधायक बनी थी. उस वक्त उनकी उम्र 30 वर्ष थी और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव की उम्र भी उस वक्त 30 वर्ष ही थी. श्रेयसी, तेज प्रताप के साथ 18 वीं विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक निर्वाचित हुए थे। राजनीति में आने से पहले श्रेयसी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत किया था.
मैथिली ठाकुर साल 2011 में, ज़ी टीवी पर प्रसारित एक गायन प्रतियोगिता लिटिल चैंप्स में दिखाई दीं। हालांकि उस समय उन्हें कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली लेकिन चारसाल बाद, उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित इंडियन आइडल जूनियर में भाग लिया। उसे दौरान मैथिली को लोगों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे थे। जबकि साल 2016 में “आई जीनियस यंग सिंगिंग स्टार” प्रतियोगिता जीती, जिसके बाद उन्होंने अपना एल्बम, या रब्बा ( यूनिवर्सल म्यूजिक ) लॉन्च किया। और देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
