Urfi Javed new dress: उर्फी जावेद किसी इंवेट में शामिल होने के लिए पहुंची थी, इसमें उनके लुक ने महफिल लूट ली, वहीं मुंबई में एक जगह एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शूट कराएं है। ऊर्फी जावेद इस ड्रेस को लेकर अब ट्रोल कर रहे हैं और आपत्तिजनक टिप्पणी अभी दे रहे हैं तो वही कुछ फैंस उनके इस ड्रेस सेशन को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Urfi Javed new dress : एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कपड़े बेधड़क अपने अंदाज से पहनती हैं. उनका लुक हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है. कभी अतरंगे अंदाज की वजह से तो कभी अपने बोल्ड अंदाज की वजह से वो चर्चा में बनी रहती हैं. ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) नाम आते ही मन में अजीबो गरीब आउटफिट और अतरंगी फैशन सबसे पहले जहन में आ जाता है. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी अतरंगी कपड़े या फिर अपनी बोल्ड अंदाज की फोटो और वीडियो शेयर कर वह मीडिया की सुर्खियों में छा जाती है ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Urfi Javed new dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेस एक्सपेरिमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है. एक्ट्रेस स्टनिंग लुक से फैंस और फॉलोअर्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं । इस बार ऊर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की पट्टियों को लपेटे हुए नजर आ रही है वह इस ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ दिखाया है। वायरल वीडियो ऊर्फी जावेद ने पैन्टी तक नहीं पहनी है वह सिर्फ ब्लैक कलर की पट्टियों से अपने पूरी बॉडी को कवर किए हुए नजर आ रही है. उर्फी के स्टमक पर बॉडी कट्स दिखाई दे रहे थे। इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
ऊर्फी जावेद अपनी ड्रेस सेशन से आए दिन लोगों को न केवल सरप्राइज करती बल्कि महफिल भी लूट ले रहे हैं. हालांकि पट्टियों कुल लपेटकर फोटोशूट कराने के बाद ऊर्फी जावेद अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है जहां उन्हें लोग अब खरी-खोटी सुना रहे हैं एक्यूजर से ने लिखा कि इसे भी उतार दे तुझसे हॉट कोई नहीं इस दुनिया में. एक यूजर ने लिखा कि मैडम आप ऐसे ही एक्सपेरिमेंट करती रहें आप लड़कियों के लिए आइडल हो हम सब लड़कियां आपको फॉलो कर रहे हैं और आप से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://www.instagram.com/reel/CmGx9csptST/?igshid=MTg0ZDhmNDA=
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे यार सच में हद है सिर्फ एक बार तो ऊपर वाले से डर यार अपने लिए नहीं अपने मां-बाप के लिए तेरा कौन उनको भी अल्लाह सजा देगा तौबा कर ले बहन यह काम नहीं आएगा सच में अल्लाह से डर अल्लाह से माफी मांग ले और सुधर जा , वही एक यूजर ने लिखा कि मैम प्लीज नेक्स्ट टाइम कन्डोम एक यूजर्स ने लिखा कि इसके दिन पर दिन कपड़े उतारते जा रही है 1 दिन ऐसा आएगा कि यह अपने पूरे कपड़े उतार देगी और वीडियो पोस्ट करेगी.