Gold Price High : तीन महीने बाद घरेलू बाजार में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. MCX पर भाव 80 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है और किसी भी समय ये आंकड़ा पार कर सकता है. यानी कमोडिटी मार्केट पर किसी का राज है तो वह है गोल्ड. सर्राफा बाजार में तो पहले ही सोना नए रिकॉर्ड हाई को पार कर चुका है. वहां, कीमतें करीब 83,000 के करीब पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी विदेश नीति को बदलाव करने का ऐलान कर दिया है इसके बाद से यूरोप चीन टैरिफ लगाने की योजना लगभग तैयार हो गई है। ट्रंप के टैरिफ लगाने की संभावनाओं से सोनी के दाम बढ़े हैं। ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ लगाने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। Gold Price High
वही कनाडा और मेक्सिको पर भी टैरिफ बढ़ाने की योजना हैं। 29 जनवरी कोड डोनाल्ड ट्रम्प फेड दरो पर फैसला लेंगे। बता दें कि MCX पर सोने ने उंचाईयों का नया रिकॉर्ड बनाया है और 79,998 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. ग्लोबल मार्केट में सोना 3 महीने की ऊंचाई पर है और Comex पर भाव $2780 के पार पहुंच गया है. इस साल सोना अब तक 4% तक महंगा हो चुका है. Gold Price High
शुक्रवार (24 जनवरी) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 304 रुपये की तेजी के साथ 79,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल 79,626 इसका क्लोजिंग भाव था. चांदी इस दौरान 756 रुपये की तेजी के सा 91,905 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी. कल ये 91,149 रुपये के भाव पर बंद हुई थी. Gold Price High
सोने के कारोबारियों का मानना है कि जिस तरह से सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है इस तरह सोने की खरीदी भी बढ़ी है। रूपों की कमजोरी का फायदा सोने को मिल रहा है। लोग स्वयं के लिए और आने वाले शादियों को लेकर अभी से खरीदी शुरू कर दिए हैं। Gold Price High
डिस्क्लेमर : विंन्ध्य न्यूज.इन पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट मार्केट को देखते हुए सिर्फ विचार रखते हैं। इसके लिए विंड न्यूज़ उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश करने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
