Husband killed his wife : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पत्नी की मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार के लिये श्मशान घाट ले जाया गया। महिला को चिता पर लेटाने की तैयारी चल रही थी। एक-एक कर सभी रिस्तेदार भी आ रहे थे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान जब रिश्तेदारों को महिला के गले पर निशान दिखा तो हैरान रह गए। इसके बाद जो कुछ हुआ वह पति के सभी राज खोले…
Husband killed his wife : तखतपुर क्षेत्र के साल्हेकापा में रहने वाले वीरेंद्र निषाद की पत्नी कांति निषाद के साथ रहते थे। उनकी पत्नी की संदिध आवस्था में मृत्यु हो गई थी। दूसरे दिन सुबह उसके परिवार और गांव वालों को बताया गया कि उसकी पत्नी की पेट दर्द से मृत्यु हो गई है। उन्होंने उद्घोषणा में अंतिम संस्कार की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी। शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी वहां उसके मायके वाले भी पहुंच गए।
मृत महिला के गले में थे निशान
मायके वालो का कहना था कि उन्हें मृतकों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। जब सभी ने शव को देखा तो उसके गले में गोलाकार निशान था । उन्होंने तत्काल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ग्राम पुलिस ने पंचनामा किया। रिपोर्ट में सिर पर चोट और कांच की थैली की हत्या का मामला सामने आया।
ऐसी थी हत्या
बुज़ुर्ग वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी था। इसी बात को लेकर उनकी पत्नी से एक दिन झगड़ा हुआ था. रात में भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा था। तो पत्नी से शराब पीकर आने की बात पर विवाद शुरू हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि भारी चीज से सिर पर वार कर दिया गया. वह बिहोश हो गयी. इसके बाद उसने दुपट्टे से गला दबाकर उसे मार दिया। फिर सुबह परिवार और गांव के लोगों को पेट दर्द से लेकर उनकी मृत्यु की कहानी का वर्णन किया । फिर बीरेंद्र नेअपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।Husband killed his wife