हर तरफ Criminal हावी, पुलिस का खौफ ख़त्म, मौनी बाबा हो गए हैं गृह मंत्री
Criminals dominate everywhere, the fear of the police is over, Mouni Baba has become the Home Minister

Criminals dominate everywhere – रायपुर, 26 जून भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार देर शाम को एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि प्रदेश में हर तरफ अपराधी हावी है और अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. जिस तरह से एक डीजल माफिया ने एक आईपीएस अधिकारी पर जानलेवा हमला किया है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
आखिरकार पुलिस के नाम पर अपराधियों में जरा भी खौफ नहीं है. पूरे प्रदेश में अपराधी हावी हैं. यही कारण है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है. अपराध का स्तर प्रदेश में चरम पर है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. Criminal
Also Read – Amisha Patel एक से बढ़कर एक दे रही सेक्सी फोटो, 45 की उम्र में फैंस को कर रही घायल

प्रदेश में जब पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? हालात दिनों दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं इस पर गृहमंत्री की तरफ से कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. वह मौनी बाबा बन गए हैं. जिसके कारण प्रदेश में भय का वातावरण व्याप्त है. Criminal
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कश्यप ने कहा कि कमोबेश प्रदेश के हर जिलों में मानो पुलिस टेंडर पर काम कर रही है और प्रदेश सरकार का संरक्षण अपराधियों पर होने के कारण अपराधी पुलिस पर ही हावी हैं. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए. Criminal