
photo by google
DM : ठेले पर कपड़े बेचने वाला एक आदमी और उसके पीछे कुर्सियों पर बैठे दो बंदूकधारी। ये दोनों गनर ठेले वालों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ये नजारा एटा के जैथरा कस्बे का है जिसे देख हर कोई हैरान है. हम आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश पर शख्स की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को गया है ताकि उसका देखभाल किया जा सके है.
DM : रविवार को जब दोनों गनर ठेले वाले के पास पहुंचे तो उसने उन्हें ग्राहक समझ लिया। बाद में उन्हें बताया गया कि ….दोनों पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में देखभाल करेंगे ….।
यह..पूरा मामला सपा नेता…. और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव …से संबंधित है …. कुली का नाम रामेश्वर दयाल है। रामेश्वर दयाल ने सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है. DM
सपा नेताओं पर जाति आधारित गालियों का इस्तेमाल करने और जमीन को बंधक बनाकर लेने का आरोप है। मामले को खारिज करने के लिए आरोपी सपा नेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। DM

याचिका में सपा नेताओं ने कहा कि उनके खिलाफ जैथरा थाने में बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा करने और जातिगत गाली गलौज करने का झूठा मामला है. उन्होंने मुकदमे को बंद करने की मांग की। हाईकोर्ट की ओर से Notis जारी कर शनिवार को पीड़ित रामेश्वर दयाल को भी तलब किया गया था. DM

सुनवाई के दौरान पीड़िता को देखकर जज दंग रह गए। पीड़िता बिना सुरक्षा के यहां कैसे आ गया ? पुलिस ने अब तक उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं कराई? जज ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी किए. DM
ताकि उसके साथ कुछ गलत ना हो सके… कोर्ट के इस आदेश के बाद जहां पुलिस अब ठेले वाले को लेकर सतर्कता बरत रही है तो वही जिला कलेक्टर इस पूरे मामले पर नजरें बनाए हुए हैं. DM

हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार को पीड़ित रामेश्वर दयाल की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. रामेश्वर दयाल की आर्थिक स्थिति.. बिल्कुल भी ठीक नहीं है..। उसके कोई दुकान नहीं है, इसलिए वे अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेला पर कपड़े बेचते हैं।… और अपने घर परिवार का भरण पोषण करते हैं उनका घर इसी से चलता है. DM

जब भी कोई ग्राहक कपड़े खरीदने आता है तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को देख पीड़ित रामेश्वर दयाल का ठेला चौंक जाता है। वहीं रामेश्वर दयाल का कहना है कि वह अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ….इन सब से उनको को बड़ी राहत मिली है क्योंकि अब उनके आगे पीछे पुलिसकर्मियों का सहारा है. DM
Motorcycle चोर गिरोह का फर्दाफास,2 बाल अपचारी सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टे भी बरामद, 7 लाख कीमत की 11 मोटर साइकिलें जप्त

Motorcycle : सिंगरौली 14 सितम्बर। जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले सीधी क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय वाहन चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 2 बाल अपचारी सहित 8 आरोपियों के कब्जे से 11 मोटर साइकिलें जप्त करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। वहीं इनके कब्जे से देशी तमंचा भी बरामद हुआ है. DM
Motorcycle : पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल के सलाखों में भेज दिया गया है. DM
उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, चितरंगी निरीक्षक डीएन राज, बैढऩ थाना प्रभारी अरुण पांडेय एवं विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह की विभिन्न टीमें बनाई गई थी। जिनके द्वारा इन वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है. DM
बताया जाता है कि पुलिस टीम को जांच के दौरान चोरी गए वाहन की जानकारी जियावन क्षेत्र से लगी। पुलिस ने इस ओर अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई तो पता चला कि वारदात करने वाले आरोपी बरगवां एवं जियावन थाना क्षेत्र के हैं। जिनके द्वारा वारदात करने के लिए मास्टर चाभी का उपयोग किया जाता है। यह आरोपी अपने साथ असलहा भी लेकर चलते हैं। जब भी इन्हें पैसे की कमी पड़ती है यह वाहन चोरी को अंजाम देते और वाहन चुराकर देवसर इलाके के सोनू उर्फ शब्बीर अंसारी को बेच दिया करते थे। DM
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि यह वाहन चोरी को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं, जिसके बाद विभिन्न टीमों द्वारा घेराबंदी कर इन्हें मुड़वानी डैम पर धर दबोचा गया। शुरुआती पूछताछ में इनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई। वहीं कड़ी पूछताछ के दौरान इन्होंने 6 अन्य वाहन का भी खुलासा किया। इस तरह पुलिस ने इस गिरोह के पास से कुल 11 मोटर साइकिल समेत देशी कट्टा भी जप्त किया है। DM
गिरफ्तार आरोपी निगरानी बदमाश हैं
एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि इस सनसनीखेज चोरी के खुलासे के मामले में किशन शुक्ला पिता कृष्ण केशव शुक्ला उम्र 20 वर्ष निवासी खड़ौरा थाना जियावन, अशोक कुमार सेन पिता राजन प्रसाद सेन उम्र 22 वर्ष निवासी बरवा टोला थाना बरगवां, अहमद रजा पिता मोहम्मद मुबारक उम्र 20 वर्ष निवासी सहुआर एवं शब्बीर अंसारी उर्फ सोनू पिता निजामुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी जियावन समेत 2 अन्य बाल अपचारी को पकड़ा है। DM
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह सभी शातिर अपराधी हैं। इनमें सोनू उर्फ शब्बीर अंसारी पर पूर्व में भी 5 से अधिक अपराध दर्ज हंै। वहीं आरोपी किशन शुक्ला एक निगरानी बदमाश है। जिसके ऊपर चोरी, लूट के 10 से अधिक अपराध दर्ज हंै। यहीं अपने आस-पास के लड़कों को इक_ा कर चोरी करने के लिए ले जाया करता था। यह आरोपी पकड़े जाने के डर से कभी भी जियावन एवं बरगवां थाना क्षेत्र में चोरियां नहीं करते थे।
सीधी-सिंगरौली जिले से चोरी हुई थीें बाइकें
पुलिस के अनुसार जप्तशुदा वाहन थाना मोरवा क्षेत्र के पैशन प्रो ब्लैक एचएफ डीलक्स यूपी 64 एसी 3902, सीधी जिले से चोरी गई मोटर सायकिले पैशन प्रो ब्लैक कलर एमपी 53 एमएफ 1606, पैशन प्रो ब्लैक कलर एमपी 53 एमएफ 1673, पैशन प्रो क्रमांक एमपी 53 एमजी 5328, हीरो स्प्लेण्डर क्र.एमपी 66 एमके 6187 तथा थाना कोतवाली वैढन से चोरी गई मोटर सायकल हीरो डीलक्स यूपी 64 आर 9328, पैशन एक्स प्रो क्र. यूपी 64 एस 4107, साईन एसआर एमपी 66 एमएफ 0553 तथा थाना विन्ध्यनगर से चोरी गई मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. एमपी 66 एम 4652, चौकी गोरबी से चोरी गई मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स वाहन क्र.एमपी 66एमई 8551 जप्त हुआ है।
पर्दाफास करने में इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मोरवा से उप निरी.विनय शुक्ला, सउनि अरविन्द्र चतुर्वेदी, संतोष सिंह, जयराम गुप्ता, प्रआर संजय सिंह परिहार, प्रवीण सिंह कर्चुली, त्रिवेणी तिवारी, जीवनलाल, आर.सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह, थाना वैढऩ से एसआई सुरेन्द्र यादव, सउनि अरविन्द्र द्विवेदी, पप्पू सिंह, पंकज सिंह, प्रआर पंकज चौहान, आर.जीतेन्द्र सेंगर, थाना चितरंगी से सउनि विशेषर, प्रआर रविदत्त पाण्डेय, आर.गुड्डू सिंह, महेन्दर शामिल थे. DM
यह भी पढ़े —
