Fatehpur News : गैंगस्टर एजाज बाक्सर की 12 करोड़ की करीब 30 अचल संपत्तियां कुर्क
Fatehpur News : About 30 immovable properties worth 12 crores of gangster Ejaz Boxer attached

Fatehpur News : एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और थाने की पुलिस ने सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराते हुए उस जमीन पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगवा दिया है. Fatehpur
फतेहपुर, गैंगस्टर और भूमाफिया एजाज बॉक्सर की 30 संपत्तियों को पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को भी कुर्क किया. कुर्की की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनकी पत्नी का मकान पैतृक होने की बात सामने आने पर फिलहाल उस पर कार्रवाई नहीं की गई. Fatehpur
जिले में मंगलवार को गैंगेस्टर आरोपी भूमाफिया की शहर से सटी जमीन को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पैमाइश किया लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के दौरान सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौजूद रही. Fatehpur
आज पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र व एसडीएम नंदलाल मौर्य की अगुवाई में राजस्व टीम ने भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई जमीन की नापी कराई। करीब पांच एकड़ क्षेत्रफल में अवैध जमीन को जब्त किया गया. Fatehpur
Also Read – Porn addict थीं अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah, सेक्स लाइफ को लेकर हैरान करने वाले किए खुलासे, देखें Video

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी शेख एजाज अहमद सिद्दीकी उर्फ बॉक्सर पुत्र नसीर अहमद सिद्दीकी निवासी मोहल्ला पनी कोतवाली सदर की क्षेत्र के चौफेरवा, माहपुर, उधन्नापुर, शेखपुर उनवां व बस्तापुर आदि गांवों में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-ए के तहत की गई है. भूमाफिया का नाम थाना कोतवाली के गैंगस्टर आरोपियों की सूची में दर्ज है. Fatehpur
उन्होंने बताया कि पहले चरण में इसके नाम से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की गई है. इसके बाद अन्य जमीनों को चिन्हित कर उसकी पड़ताल की जाएगी. यदि अवैध कब्जा मिला तो पुनः कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. बॉक्सर की 31 संपत्तियों का लेखाजोखा प्रशासन ने कुर्की के लिए तैयार किया था। शाम होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी. Fatehpur
उन्होंने कहा कि अन्य भूमाफियाओं और अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों पर इस तरह की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने जमीन को कब्जे में लेकर सील कर दिया है. जमीन की अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. Fatehpur
Also Read – Bedroom Secret: 26 साल छोटी पत्नी संग मिलिंद सोमन ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बोले- सेक्स में कौन ज्यादा फिट…
