Style Heavy Dupatta : आज हम आपके लिए शरारा सूट के साथ हैवी दुपट्टे को स्टाइल करने के कुछ आइडिया लेकर आए हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
आजकल फैशन के इस नए दौर में महिलाओं में हैवी दुपट्टे को स्टाइल करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. महिलाएं हर ड्रेस के साथ अलग-अलग स्टाइल के हैवी दुपट्टे कैरी करने लगी हैं.ज्यादातर महिलाएं शादी के फंक्शन में हैवी दुपट्टा कैरी करती हैं.लेकिन आप चाहें तो हैवी दुपट्टे को ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं.भारी दुपट्टे को आप साड़ी, शरारा सूट, सूट, डिजाइनर सूट आदि पर स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं.हालांकि आजकल स्टाइलिश दुपट्टे के साथ शरारा सूट, अनारकली सूट भी आ जाते हैं.लेकिन अगर दुपट्टे को सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो यह आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना सकता है. Style Heavy Dupatta
आप चाहें तो दुपट्टे को स्टाइल करने के अलग-अलग तरीकों को फिर से बना सकती हैं.इसे स्टाइल करना बेहद आसान है. बस मौके और लुक को ध्यान में रखते हुए स्टाइल और दुपट्टा चुनें.खास बात है कि शरारा सूट के साथ कोई भी हैवी दुपट्टा कैरी किया जा सकता है.आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शरारा सूट के साथ हैवी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं.
प्लस साइज महिलाएं हमेशा इस बात को लेकर टेंशन में रहती हैं कि अपने लुक को कैसे निखारा जाए. महिलाएं कोई भी आउटफिट पहनने से पहले वे काफी सोचती हैं कि क्या ड्रेस उन पर अच्छी लगेगी या नहीं. क्योंकि महिलाओं को लगता है कि वे हर ड्रेस में अच्छी नहीं लगतीं और शॉर्ट टॉप या वेस्टर्न ड्रेस वगैरह में वह मोटी नजर आती हैं.इसलिए ज्यादातर महिलाएं सूट पहनती हैं क्योंकि सूट से महिलाएं स्टाइलिश और स्लिम दिखती हैं.
शॉल स्टाइल में ड्रेप करें हैवी दुपट्टा
सर्दियों में आप दुपट्टे को शाल स्टाइल में शरारा सूट के साथ ड्रेप कर सकती हैं.दुपट्टे को स्टाइल करते समय अपनी पीठ को पूरी तरह से ढकने की कोशिश करें और फिर दुपट्टे को अपने हाथों के सामने लपेटें. हालांकि इस दौरान दुपट्टे को कंधे पर पिनअप करना न भूलें जिससे दुपट्टा गिरने का डर ना रहें और फिर वह एक जगह टिका रहें. वहीं दुपट्टे को इस तरह ड्रेप करते हुए आप उसके एक कोने को अपने हाथों से पिनअप भी कर सकती हैं.ऐसे में यह यूनिक लुक मिलता है. Style Heavy Dupatta
नेट का हैवी दुपट्टा इस तरह करें स्टाइल
आजकल नेट के दुपट्टे शरारा सूट के साथ आते हैं. क्योंकि ये दुपट्टे भी अच्छे लगते हैं.हालांकि महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि नेट के दुपट्टे को कैसे स्टाइल किया जाए.लेकिन आप नेट का दुपट्टा अपने गले में डाल सकती हैं. क्योंकि नेट का दुपट्टा बहुत हल्का होता है .सिर्फ एक दुपट्टे से आपका पूरा लुक बदला जा सकता है.आप इसे अपने गले में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.कई बार ऐसे दुपट्टे को कैरी करते समय उनके बार-बार गिरने का डर बना रहता है लेकिन आप इसे पिन अप भी कर सकते हैं या इसे खुला छोड़ सकते हैं.खुले बालों में खुला दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है.
साइड फॉल स्टाइल में दुपट्टे को कैरी करें
अगर आप अपने डिजाइनर शरारा सूट की खूबसूरती को दुपट्टे से नहीं ढंकना चाहती हैं और दुपट्टे को भी कैरी करना चाहती हैं. तो यह स्टाइल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. दुपट्टे को आप साइड फॉल स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. क्योंकि यह दुपट्टे को शोल्डर के कॉर्नर पर कैरी करती है. यह स्टाइल न सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि आपकी पूरी ड्रेस को भी शो ऑफ कर देता है. Style Heavy Dupatta
सिंपल तरीके से करें ड्रेप
शरारा सूट के साथ आप सिंपल तरीके से दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं.अगर आपके पास समय नहीं है और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो भारी दुपट्टे को सिंपल तरीके से कैरी किया जा सकता है.इसके लिए दुपट्टे को वापस लाकर दोनों हाथों के साइड में गिरा दें. अगर आपके दुपट्टे पर बॉर्डर वर्क ज्यादा है तो इसे इस स्टाइल में कैरी करना बेस्ट ऑप्शन हैं.साथ ही अगर आपके पास मिरर वर्क वाला हैवी दुपट्टा है,तो आप उसे भी कैरी कर सकती हैं.
दुपट्टा विद आउट पिनअप
आप चाहें तो शरारा सूट के साथ दुपट्टा फ्री भी रख सकती हैं। हालांकि, यह काफी क्लासी भी लगता है और आपको हल्का भी महसूस कराता है। इन ईयररिंग्स को शरारा सूट के साथ कैरी करें.अगर आप सिंपल और बिना दुपट्टे को पिन अप कर कैरी करना चाहती हैं तो इस स्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं. हालांकि कई बार महिलाएं इस तरह दुपट्टा कैरी करने में असहज महसूस करती हैं.लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने गले में भारी दुपट्टा नहीं पहन सकतीं.भारी दुपट्टे को एक बार ड्रेप करें और दोनों साइड बराबर रखें.यह दिखने में सिंपल लगता है लेकिन ज्यादातर लड़कियां इस स्टाइल में कंफर्टेबल महसूस करती हैं और यह क्लासी भी लगता है.वहीं दुपट्टे को लपेटते समय सूट की पसंद को भी ठीक रखें
इन एक्सेसरीज का कर सकती हैं इस्तेमाल
आप शरारा सूट के साथ दुपट्टे को स्टाइल करते वक्त कई तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे- बेल्ट, पिंस, ब्रोच आदि.इन एक्सेसरीज से आपको एक स्टाइलिश लुक मिलेगा. और आपकी स्टाइल को देखकर फंक्शन में मौजूद लोग आप के स्टाइल को फॉलो करने के साथ आपकी स्टाइल को की तारीफ भी करेंगे. Style Heavy Dupatta