Employment fair : सिंगरौली। विश्व में सबसे अधिक युवा भारत में ही पाए जाते हैं और भारत में ही सबसे अधिक युवा बेरोजगार है जिसको दृष्टिगत रखते हुए वनपरिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी रविशेखर सिंह ने वनमंडल अधिकारी,वन मंडल सिंगरौली के निर्देशानुसार नई सोच नई पहल को लेकर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार हेतु रोजगार मेले को लेकर आयोजन किया गया है।
बताते चलें कि बदलते हुए परिवेश में जहां आज भारतीय निर्माण उद्योग दुनिया के हर कोने में दस्तक दे रहा है वहां उत्तर सिवनी वन मंडल एवं लार्सन ऐंड टुब्रो यल एंड टी के संयुक्त प्रयास से सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कम पढ़े लिखे एवं बेरोजगार युवकों को विश्व स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार का शुभ अवसर प्रदान कर रहा है। उक्त रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 से 34 वर्ष हो वजन कम से कम 45 किलोग्राम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर पांचवी से 12वीं तक निर्धारित किया गया है।साथ ही यह प्रशिक्षण केवल पुरुषों के लिए है जहां प्रशिक्षण के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को 16000 से 21000 रुपए प्रतिमाह का रोजगार दिलाने का सहयोग किया जाएगा।यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क रहेगा जिसमें भोजन और रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। Employment fair
वहीं प्रशिक्षरणार्थी को स्टेशनरी जैसे डायरी,पेन,सादा कागज,चादर बिस्तर आदि का प्रबंध स्वयं करना होगा,पंजीयन के समय पासपोर्ट साइज की फोटो 6 कॉपी,आधार कार्ड दो प्रति,अंकसूची दो प्रति,बैंक खाता दो प्रति,पैन कार्ड दो प्रति लेकर के आना अनिवार्य है।वन परि क्षेत्राधिकारी वन मंडल चितरंगी रवि शेखर सिंह ने चितरंगी विधानसभा अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों एवं अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में पहुंचने के लिए अपील किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिल सके। Employment fair